बची ब्रेड को फेंकने का बना रहे हैं विचार, तो ट्राई करें यह Masala Bread की रेसिपी

बची ब्रेड को फेंकने का बना रहे हैं विचार, तो ट्राई करें यह Masala Bread की रेसिपी

अगर आप भी मानसून के मौसम में नऐ-नऐ स्नैक खाने और ट्राइ करने के शौकीन हैं, तो ये रेसिपी आप के ही लिए है। आज हम आपको मसाला ब्रेड की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप बड़े ही आसानी से और फ्रिज में बचे हुए ब्रेड से भी बना सकते हो। इसके साथ आपके …

अगर आप भी मानसून के मौसम में नऐ-नऐ स्नैक खाने और ट्राइ करने के शौकीन हैं, तो ये रेसिपी आप के ही लिए है। आज हम आपको मसाला ब्रेड की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप बड़े ही आसानी से और फ्रिज में बचे हुए ब्रेड से भी बना सकते हो। इसके साथ आपके जो भी वेस्ट प्रोडक्ट है वो भी काम आ जाएगे। मानसून के इस मौसम में आप इस मसाला ब्रेड स्नैक को अपनी किसी भी फेवरेट ड्रिंक के साथ खा सकते हैं। चलिऐ जानते हैं मसाला ब्रेड बनाने की रेसिपी(Masala Bread Recipe).

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • ब्रेड के 4-5 स्लाइस
  • मक्खन 2 बड़े चम्मच
  • प्याज
  • टमाटर
  • लहसुन
  • गाजर
  • शिमला मिर्च
  • हरी मिर्च
  • पाव भाजी मसालाटोमेटो कैचप
  • नमक

बनाने का तरीका

मसाला ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्रेड के स्लाइस के छोटे- छोटे टुकड़े कर के आप एक बाउल में रख लें। इसके बाद आप एक पैन ले और उसको गर्म करें फिर उसमें आप मक्खन डाल लें। मक्खन के अच्छे से गरम हो जाने के बाद आप उसमें कटा हुआ प्याज और लहसुन डालें।

अब लहसुन और प्याज को अच्छे से भून ने के बाद आप इसमें कटी हुई गाजर, टमाटर और शिमला मिर्च डालें। अब इसे अच्छे से मिक्स कर के इसमें नमक डालें और फिर से अच्छे से सभी चीजों को मिला लें। अब आप इसमें टोमैटो सॉस और पाव भाजी मसाला डाल कर इसको अच्छे से पकाएं।

अब आखरी में आप इसमें वो कटे हुए ब्रेड डालें और मिक्स करे। इसके बाद आप ब्रेड को सभी मसालों के साथ थोडी देर ऐसे ही चलाते रहे। अब आप गैस बंद कर दें और मानसून के इस मौसम में आप इस मसाला ब्रेड को अपनी फेवरेट ड्रिंक के साथ एन्जाय करें।

पढ़ें-Sawan Recipe 2022: व्रत में करें राजगिरे और केले की पूरियों का सेवन, जानें रेसिपी

ताजा समाचार

Farrukhabad: कटरी में आतंक का पर्याय रहे कलुआ यादव के साथी को मिली फांसी; कोर्ट ने लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना
बदायूं: शौच को गई किशोरी का अपहरण, कार में किया दुष्कर्म... तीन लोगों पर FIR
Bikru Kand: बचाव पक्ष का अभियोजन गवाह से जिरह का अवसर समाप्त, एंटी डकैती कोर्ट में अब दो अप्रैल को होगी सुनवाई
लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर किसान की बेची पुश्तैनी जमीन, जेसीपी लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Kanpur: नगर निगम इन्क्लेव आवासीय योजना एसोसिएशन ने लिया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला, जानें वजह...
बरेली: facebook पर युवती से दोस्ती...फिर गायब हो गया दो बच्चों का पिता, दर-दर भटक रही पत्नी