अगर लंबे समय से आपको हो रही है खराश तो कराएं जांच, हो सकता है कैंसर

अगर लंबे समय से आपको हो रही है खराश तो कराएं जांच, हो सकता है कैंसर

भारत में हर साल 3 से 6 प्रतिशत लोग गले में कैंसर की वजह से अपनी जान गवाते हैं। गले के कैंसर की वजह से महिलओं की अपेक्षा पुरूषों की मौत ज़्यादा होती है। अगर ज्यादा दिन तक गले में खराश या अन्य समस्या हो रही हो तो तुरंत ही जांच करानी चाहिए। दरअसल, लोग शुरूआती …

भारत में हर साल 3 से 6 प्रतिशत लोग गले में कैंसर की वजह से अपनी जान गवाते हैं। गले के कैंसर की वजह से महिलओं की अपेक्षा पुरूषों की मौत ज़्यादा होती है। अगर ज्यादा दिन तक गले में खराश या अन्य समस्या हो रही हो तो तुरंत ही जांच करानी चाहिए।

दरअसल, लोग शुरूआती समय में गले के कैंसर की पहचान नहीं कर पाते हैं। जब डाॅक्टर के पास पहुंचते हैं तो ज्यादा देर हाे चुकी होती है। अगर आप अधिक मात्रा में शराब, धूम्रपान या तंबाकू का सेवन कर रहें है तो सावधान होने की जरुरत है। वहीं शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी थ्रोट कैंसर को बुला सकती है।

गले का कैंसर
गले का कैंसर में आपके गले में एक ट्यूमर बन जाता है। जो लोग अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं या अपनी जीवनशैली में धूम्रपान को एक आदत बनाए हुए हैं उन्हें गले के कैंसर का खतरा ज़्यादा होता है। गले में एक नली मौजूद होती है जो नाक के पीछे स्थित है।

खाना निगलने में तकलीफ
गले के कैंसर का लक्षण में गले के साथ कान में दर्द होना भी शामिल है।अगर अचानक से आपका वजन घटने लगता है तो इसे आम ना समझे। अध्यन के मुताबिक ऐसा हो गर्दन के कैंसर के लक्षण हैं। खाना निकलने में तकलीफ होती है। याद रहे, ऐसा होना आम नहीं है, यह भी गले का कैंसर का लक्षण है।

गले में खराश हो तो रहे सर्तक
मौसम बदलने के साथ आपको सर्दी जुखाम हुआ हो और खराश हो तो कुछ दवा और घरेलू उपाय किए जा सकते हैं लेकिन आपके गले में खराश लंबे समय तक रहती है तो यह आम समस्या गले का कैंसर के लक्षण बन सकता है। इसको नज़रअंदाज़ ना करें।

सांस लेने में तकलीफ
सांस के ढंग से ना आना हमेशा ही कोरोना संक्रमण का संकेत नहीं होता है। अगर आप कोरोना की जांच करा चुके हैं और जांच में आप निगेटिव हैं तो ईएनटी डॉक्टर से मिलकर अन्य जांच भी करानी चाहिए। सांस लेने में तकलीफ होना गले के केंसर का लक्षण भी है।

आवाज़ में बदलाव
अगर अचानक से आवाज़ में बदलाव आ जाए और ऐसा लंबे समय तक रहे तो डॉक्टर से परामर्श लें। सामान्य आवाज़ में बदलाव गले के कैंसर का लक्षण हो सकता है। खांसी के साथ अगर खून की बूंद आना खतरनाक हो सकता है। यह भी गला कैंसर के लक्षण हैं। गले में छाले होना भी गले में कैंसर की पहचान है।

यह भी पढ़े-

रोज ऐसें लें एक चम्मच देसी घी, बढे़गी इम्यूनिटी और एकाग्रता, माइग्रेन समेत कई बीमारियां होगी दूर

ताजा समाचार

UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन
प्रयागराज: जिले में निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान का योगी सरकार का सौ फीसदी लक्ष्य हुआ पूरा, जनता को मिली इस समस्या से निजात!
Farrukhabad: नवनिर्मित भवत की छत से गिरकर युवक की मौत…दोस्तों ने गाड़ दिया शव, चार हिरासत में
Video गोंडा: आग लगने से ट्रैक्टर जलकर राख, युवक झुलसा
इन चीज़ों को ट्रैवलिंग के दौरान रखें साथ, यात्रा का उठा पाएंगे लुत्फ