ब्राइडल ट्रूजो पैक करने में अगर हैं कंफ्यूज तो चेकलिस्ट में करें यह चीजें ऐड

ब्राइडल ट्रूजो पैक करने में अगर हैं कंफ्यूज तो चेकलिस्ट में करें यह चीजें ऐड

शादी के बाद शुरू से चली आ रही प्रथाओं के अनुसार बेटी जब घर से जाती हैं तो परिवार वाले उसके साथ उसके इस्तेमाल का सारा सामान देते थे। शादी के बाद जब लड़कियां पेरेन्ट के घर छोड़ कर अपने घर में शिफ्ट होती हैं। तो क्या जरुरी चीज उनके लिए पैक करें ये समझ …

शादी के बाद शुरू से चली आ रही प्रथाओं के अनुसार बेटी जब घर से जाती हैं तो परिवार वाले उसके साथ उसके इस्तेमाल का सारा सामान देते थे। शादी के बाद जब लड़कियां पेरेन्ट के घर छोड़ कर अपने घर में शिफ्ट होती हैं। तो क्या जरुरी चीज उनके लिए पैक करें ये समझ पाना बहुत मुशकिल होता हैं ।

मगर आज का टाइम ऐसा हैं कि बेटियां खुद ही कमा रही हैं तो वो अपनी जरूरत के ज्यादातर सामान खुद ही खरीद तेली हैं। इसलिए दुल्हन के साथ उसके खुद के दो-तीन ट्रॉली सामान जरूर घर से निकलते हैं। इन्हें इंग्लिश में ब्राइडल ट्रूजो का हिस्सा कहा जाता है। अगर वुड बी ब्राइड कंफ्यूज हैं कि वो कहां से अपनी शॉपिंग करें तो उनके काम आएंगी ये चेकलिस्ट।

हेवी एथनिक

न्यू ब्राइड को शादी के बाद कई फंक्शन में खूब तैयार होने के मौके मिलते हैं जैसे घर पर रखी गई कोई पूजा, मुंह दिखाई जैसी रस्में। इस तरह के मौकों के लिए दुल्हन के कलेक्शन में हेवी वर्क वाली साड़ी, अनारकली सूट, लाइट वर्क वाले लहंगे, शरारा सेट पैक जरुर करें। लेकिन कोशिश करें कि उतने ही हेवी आउटफिट लें, जितने आप पहनने में कम्फर्ट हो।

मेकअप

मेकअप के लिए ट्रुस्सो में क्या-क्या रखना है, ये पूरी तरह से ब्राइड को अपनी चॉइस के हिसाब से देखना चाहिए। आजकल मिनिमल ब्राइडल लुक भी पसंद किया जाता है और पारंपरिक ब्राइडल लुक तो क्लासिक लुक है ही। ब्राइड अपनी किट में वो चीज शामिल करें जिस तरह का मेकअप करना वह पसंद करती है।

लाइट वर्क आउटफिट

शादी के तुरंत बाद कई ऐसे घर होते जहां दुल्हेंन को पूरे परिवार से मिलवाया जाता है, कई लोग शादी के कई दिनों बाद तक भी घर पर नई दुल्हन से मिलने आते रहते हैं। इसके अलावा नए कपल घर से निकलने और घूमने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, इसलिए दुल्हन को अपने सामान में हल्के फुल्के सलवार सूट, कुर्ती-लेगिंग्स और कम वर्क वाली साड़ियों को भी जरूर शामिल करना चाहिए। जो उनके न्यू ब्राइड लूक को और खूबसूरत बनाता हैं।

हेवी दुपट्टे, स्टोल और शॉल

शादी की शॉपिंग करते हुए अपने कलेक्शन में हेवी वर्क वाले सिल्क या बनारसी लुक वाले दुपट्टे, मल्टीकलर स्टोल्स और वुलन शॉल जरूर शामिल करें। इनसे किसी भी हल्के फुल्के, लाइट सलवार सूट या कुर्ता को इंस्टैंट गॉर्जियस लुक दिया जा सकता है।

कंफर्टेबल लॉन्जरी

ज्यादातर न्यू ब्राइड्स शादी की शॉपिंग करते हुए फैंसी लॉन्जरी ही खरीदना पसंद करती हैं। कभी-कभी स्टाइलिश लुक के चक्कर में वो कंफर्ट से कॉम्प्रोमाइज कर जाती हैं। लेकिन अगर लॉन्जरी सही न हो, कंफर्टेबल न हो तो कितना भी खूबसूरत आउटफिट पहन लीजिए, कंफर्टेबल नहीं ही लगेगा।

मल्टीपर्पज हैंड बैग

शादी की शॉपिंग करते हुए तरह-तरह के पर्स, हैंडबैग, क्लच हर लड़की को आकर्षित करते हैं। लेकिन जो भी खरीदें ये देखते हुए खरीदें कि आप उसे कितना यूज कर रही हैं। आप शादी के बाद कहां रहेंगी, ऑफिस जाएंगी या वर्क फ्रम होम करेंगी, इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी शॉपिंग करें।

वेस्टर्न वेयर

न्यू ब्राइड अपने सामान में एथनिक कलेक्शन के साथ कुछ वेस्टर्न वेयर भी जरूर रखें। हालांकि इसके लिए ये देखना जरूरी कि है कि आप शादी के तुरंत बाद इन्हें कहां पहनेंगी और आपको इनकी किस तरह की जरूरत है। जैसे अगर आप घूमने जा रही हैं, तो कहां जा रही हैं, घर पर पहनना है तो किन तरह के कपड़ों में कंपर्टेबल है।

फैशन जूलरी

ब्राइड गोल्ड जूलरी के साथ-साथ कलेक्शन में फाइन पिनिश वाले फैशन जूलरी भी शामिल करे। इन्हें वेस्टर्न आउटफिट, साड़ी, सलवार सूट, कुर्ती हर किसी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। न्यू ब्राइड इन्हें हनीमून, फैमिली गेटटुगेदर, मूवी डेट, लंच या डिनर के मौके पर यूज कर सकती हैं।

फुटवेयर

अब जब सारी शॉपिंग हो जाती हैं तो ये भी सोचना पड़ता है किस तरह के फुटवियर खरीदें जो हर किसी के साथ कैरी कर सकें तो फुटवियर की शॉपिंग के दौरान यह ध्यान रखें कि आप कितने हील सैंडल्स ले रही हैं। सैंडल खरीदते वक्त सिर्फ हील और लुक पर फोकस करने से अच्छा होगा कि ये आप ये देखें कि इस सैंडल को कितनी बार पहन सकती हैं। अक्सर न्यू ब्राइड सारे स्टाइलिश सैंडल खरीद लेती है, लेकिन जितने भी सैंडल खरीदें इस बात का ध्यान रखें कि स्टाइल और कंफर्ट का संतुलन बना रहे।

पढ़ें-Home Decor: वेस्ट बॉटल से बनाएं घर की दीवारों को खूबसूरत, पॉजिटिव वाइब्स से भरपूर रहेगा आपका आशियाना