अगर आपके भी शरीर में दिख रहे हैं हार्मोन घटने या बढ़ने के लक्षण, तो ना करें नजरअंदाज हो सकती है यह बीमारी

अगर आपके भी शरीर में दिख रहे हैं हार्मोन घटने या बढ़ने के लक्षण, तो ना करें नजरअंदाज हो सकती है यह बीमारी

आज के समय में कई महिलाएं और पुरुष के थायराइड की समस्या हैं। थायराइड हार्मोन घटने और बढ़ने पर शरीर में कई तरह की परेशानी होती है। इसलिए आप हमेसा यही कोशिश करें कि आपके शरीर में थायराइड हार्मोन कंट्रोल में रहे। थायराइड हार्मोन खराब होने के कई सारे कारण होते हैं, जैसे कि खराब …

आज के समय में कई महिलाएं और पुरुष के थायराइड की समस्या हैं। थायराइड हार्मोन घटने और बढ़ने पर शरीर में कई तरह की परेशानी होती है। इसलिए आप हमेसा यही कोशिश करें कि आपके शरीर में थायराइड हार्मोन कंट्रोल में रहे। थायराइड हार्मोन खराब होने के कई सारे कारण होते हैं, जैसे कि खराब लाइफस्टाइल और खानपान सही न होना।

थायराइड हार्मोन काफी ज्यादा घटने पर शरीर में अत्यधिक थकान, मोटापा, और बालों का झड़ना जैसे लक्षण दिखते हैं। वहीं, थायराइड हार्मोन बढ़ने पर एकदम से वजन कम होने लगता है। चलिऐ जानते हैं थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर दिखने वाले लक्षण क्या हैं?

थायराइड हार्मोन घटने या बढ़ने से दिखते हैं ये सभी लक्षण

Weight Loss Tips know here Diet and Formula for Weight Loss brmp | Weight  Loss Tips: मोटापे से परेशान हैं तो फॉलो करें यह असरदार फॉर्मूला, तेजी से  घटेगा आपका वजन |

वजन घटना या तेजी से बढ़ना

थायराइडहार्मोन के ज्यादा घटने से वजन बढ़ सकता है। इस को हाइपोथायरायडिज्म भी कहा जाता है और वहीं, शरीर में थायराइडहार्मोन बढ़ने से वजन एकदम से कम होने लगता है। इस को हाइपरतायरायडिज्म कहा जाता है।

Health Tips, Follow Methods To Get Rid Of Fatigue, Weakness | Health Care  Tips: अगर आपके काम के बीच आ रही है थकान, तो अपनाएं ये तरीके

काफी ज्यादा थकान

हाइपोथायरायडिज्म और हाइपर-थायरायडिज्म दोनों में ही आपको शरीर में काफी ज्यादा थकान और कमजोरी सी महसूस होती है।आखिर क्‍यों फूल जाता है गले का ये हिस्‍सा, जानें इस गंभीर बीमारी के बारे  में | Goitre (Thyroid Swelling) Causes, Symptoms, Types, Diagnosis and  Treatment in Hindi - Hindi Boldsky

गर्दन की स्किन पर प्रभाव

थायराइड विकार (Thyroid Disorder) कि शुरुआत में ही आपकी गर्दन के आसपास की स्किन काली और झुर्रीदार होने लग जाती हैं।

कुछ और अन्य लक्षण

• तनाव, चिंता और डिप्रेशन की समस्या काफी बढ़ जाती है।
• थायराइड में आपको नींद से जुड़ी कई सारी परेशानीया हो सकती है।

पढ़ें-Health Care : मच्छरों के काटने से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये घरेलू तरीके