वैचारिक मंच

वैचारिक मंच

दुनिया भर के आर्थिक, तकनीकी व व्यापार विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पर अंतर्राष्ट्रीय इन्फिनिटी फोरम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) करा रहा है। इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम, 2019 के तहत हुई है। वित्तीय …

दुनिया भर के आर्थिक, तकनीकी व व्यापार विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पर अंतर्राष्ट्रीय इन्फिनिटी फोरम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) करा रहा है। इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम, 2019 के तहत हुई है। वित्तीय कार्यों में प्रौद्योगिकी के उपयोग को फिनटेक कहा जा सकता है। ‘इनफिनिटी फोरम’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को करेंगे। इसमें 70 से अधिक देशों के व्यापार जगत के दिग्गज शामिल होंगे।

हाल ही में चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत एशिया में फिनटेक के सबसे बड़े बाज़ार के रूप में उभरा है। विश्व के दूसरे सबसे बड़े फिनटेक हब (अमेरिका के बाद) के रूप में उभरने के बाद भारत में ‘फिनटेक बूम’ अर्थात् फिनटेक का तीव्र और व्यापक विकास देखा गया है। वर्तमान समय में फिनटेक अर्थव्यवस्था के सबसे अधिक संपन्न क्षेत्रों (व्यापार वृद्धि और रोज़गार सृजन दोनों मामलों में) में से एक है। फिनटेक वित्तीय प्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ वित्तीय समायोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक हो सकता है। डिजिटल पेमेंट, डिजिटल ऋ ण, बैंक टेक, इंश्योर टेक, रेगटेक क्रिप्टोकरेंसी आदि फिनटेक के कुछ प्रमुख घटक हैं।

हालांकि वर्तमान में फिनटेक के तहत कई अलग-अलग क्षेत्र और उद्योग जैसे-शिक्षा, खुदरा बैंकिंग, निधि जुटाना और गैर-लाभकारी कार्य, निवेश प्रबंधन आदि भी शामिल किए जाते हैं। फिनटेक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विविधता के कारण इस क्षेत्र की समस्याओं के लिए कोई एकल और व्यापक समाधान तैयार करना बहुत ही कठिन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत में फिनटेक एक तेजी से उभरता हुए क्षेत्र है। जैसे भारत दूसरे मुल्कों से नई तकनीक सीखता जाएगा, वैसे ही हम भी अपने अनुभव और विशेषज्ञता दुनिया के साथ साझा करते चलेंगे। इससे पहले अपने पिछले केंद्रीय बजट के भाषण में वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण ने भी देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में वर्ल्ड क्लास फिनटेक हब के समर्थन की घोषणा की थी। चूंकि इनफिनिटी फोरम, फिनटेक पर एक विचारशील नेतृत्वकारी मंच है।

इस मंच पर नीति, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व की जानी-मानी प्रतिभाएं एक साथ आएंगी। आयोजन के जरिए कैसे प्रौद्योगिकी और नवाचार को फिनटेक उद्योग में इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि समावेशी विकास हो तथा बड़े पैमाने पर सबकी सेवा हो। कह सकते हैं कि कार्यक्रम भावी फिन-टेक उद्योग तथा नए अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी होगा।