कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप पाने वाले एकमात्र भारतीय बने आईएएस सविन बंसल, बधाई देने वालों का लगा तांता

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप पाने वाले एकमात्र भारतीय बने आईएएस सविन बंसल, बधाई देने वालों का लगा तांता

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा और नैनीताल में जिलाधिकारी के पद पर रहे आईएएस सविन बंसल ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन, यूनाइटेड किंगडम ने वर्ष 2021-22 के लिए भारत से अखिल भारतीय सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सविन बंसल का चयन किया गया है। सविन बंसल को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा और नैनीताल में जिलाधिकारी के पद पर रहे आईएएस सविन बंसल ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है।

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन, यूनाइटेड किंगडम ने वर्ष 2021-22 के लिए भारत से अखिल भारतीय सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सविन बंसल का चयन किया गया है। सविन बंसल को कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन से स्कॉलरशिप मिलने पर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं। सविन बंसल ने बताया कि वह स्कॉलरशिप के लिए एक साल से तैयारी कर रहे थे।

बता दें कि कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन, यूनाइटेड किंगडम का शासकीय आयोग है, जो ब्रिटेन और अन्य कॉमनवेल्थ देशों के नागरिकों को ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। स्कॉलरशिप के लिए 100 से अधिक देशों से आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। जिनमें ज्यूरी द्वारा योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का चयन किया जाता है। भारत से कई अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के द्वारा इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया गया था। ज्यूरी ने भारत से केवल आईएएस सविन बंसल का चयन किया है।

इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन, परिवहन आदि निःशुल्क होने के साथ 40,788 पाउंड की स्कॉलरशिप दी जाती है। साथ ही परिवार के लिए निःशुल्क आवास की भी व्यवस्था भी मिलती है।