विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार, सुविधाओं का ध्यान रखना मानती हूं कर्तव्य : स्वाति सिंह

विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार, सुविधाओं का ध्यान रखना मानती हूं कर्तव्य : स्वाति सिंह

लखनऊ। हमारे लिए विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति परिवार का सदस्य है। उसके सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना मैं कर्तव्य मानती हूं। यह मेरे लिए राजनीति का अखाड़ा नहीं, बल्कि लोगों की सेवाभाव मेरे स्वभाव का हिस्सा है। ये बातें महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा मंत्री व सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वाति सिंह ने …

लखनऊ। हमारे लिए विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति परिवार का सदस्य है। उसके सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना मैं कर्तव्य मानती हूं। यह मेरे लिए राजनीति का अखाड़ा नहीं, बल्कि लोगों की सेवाभाव मेरे स्वभाव का हिस्सा है। ये बातें महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा मंत्री व सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वाति सिंह ने कही।

मंत्री स्वाति रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं। साथ ही कई कार्यक्रम शामिल हुई। वे सुबह तेलीबाग के काका मार्केट स्थित कौशल विकास मिशन आईटीआई कैंपस पहुंची और छात्राओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप यहां से जो भी सीख रही हैं, उस क्षेत्र में रोजगार के लिए भी सरकार मदद करेगी। साथ ही उन्होंने उनसे मतदाता बनने की अपील कीं।

यह भी पढ़ें:-कर्नाटक सीएम ने लगाया कांग्रेस पर आरोप, विधान परिषद का चुनाव धनबल से जीतने की कोशिश कर रही

वहीं, तेलीबाग के नेपालगंज में जाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और एसडीएम से त्वरित निदान के लिए बात की। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह मुहल्ला 1968 से बसा है, फिर भी नगर निगम ने अवैध घोषित कर दिया है। इस पर उन्होंने समस्याएं सुनकर एसडीएम से बात की और समस्या का निदान करने को कहा। इसके बाद मंत्री स्वाती सिंह रविन्द्र नगर, डिफेंस कालोनी और उत्तराखंड भवन गयीं और वहां पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से वहीं से बात कर समस्या का हल करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:-किच्छा: नवविवाहिता को तीन तलाक देने और खुले मैदान में महिला का प्रसव कराने की घटना का संज्ञान लेने पहुंची सायरा बानो