महाराष्ट्र के ठाणे में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो के बीच टक्कर, चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो के बीच टक्कर, चार लोगों की मौत

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ कस्बे में एक कार के ऑटो रिक्शा से टकरा जाने से ऑटो में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंबरनाथ के पाले गांव में रविवार रात करीब 10 …

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ कस्बे में एक कार के ऑटो रिक्शा से टकरा जाने से ऑटो में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंबरनाथ के पाले गांव में रविवार रात करीब 10 बजे हुई जब वे अपने दोस्त के घर से गणपति उत्सव में शामिल होकर जिले के उल्हासनगर कस्बे में अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि सामने से आ रही एक कार ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। ऑटो रिक्शा में बैठे तीन लोग और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वर्षा वालेचा (51), आरती वालेचा (41), राज वालेचा (12) और चालक किशन शिंदे (33) के तौर पर हुई है और ये सभी उल्हासनगर के रहने वाले थे।

साथ ही बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़े-

लगातार चौथे दिन घटे कोरोना संक्रमण के मामले, 219 लोगों की हुई मौत

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कौशाम्बी, बांदा और फतेहपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में आज करेंगे जनसभा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आगरा में नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में PM मोदी की सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात...दूसरे जनपदों से भी पहुंची पुलिस फोर्स
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को लाया गया मुंबई, अदालत में किया जाएगा पेश 
दिल्ली पुलिस का एक्शन, अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप