आजमगढ़: तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल

आजमगढ़: तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उदपुर ग्राम स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। …

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उदपुर ग्राम स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में ले लिया है, तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक, वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।

ऑटो सवार सभी यात्री एक वैवाहिक कार्यक्रम से भाग लेकर अपने घर वापस जा रहे थे। बता दें कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी श्यामबहादुर की बहन का घर पवई थाना क्षेत्र के मैगना डेहरी गांव में स्थित है। वह बहन के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिजनों और रिश्तेदार के साथ मैगना डेहरी गांव गए थे। वहीं, वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को सभी ऑटोरिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आजमगढ़ सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने केा आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप डाला व इनोवा में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, एक दर्जन घायल

 

 

ताजा समाचार

बरेली: सी-विजिल एप पर करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, 1988 में पहली बार दर्ज हुआ था क्रिमिनल केस, यहां देखें उसके अपराधों की कुंडली…
बरेली: रिश्वत लेते उच्च शिक्षाधिकारी कार्यालय का लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार, कोचिंग संस्थान के पंजीकरण के लिए मांगे रुपए
बरेली: सलीम ट्रेडर्स की फर्नीचर की दुकान पर SIB का छापा, एक करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
मुरादाबाद: मायके से पत्नी को बुलाने गए युवक की मौत...परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, हत्या का आरोप
गोंडा: बाइक सवारों को ठोकर मार खाई में पलटी कार, पांच घायल