मुरादाबाद: जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों में नोकझोंक, धक्का-मुक्की

मुरादाबाद: जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों में नोकझोंक, धक्का-मुक्की

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल की की ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भारी भीड़़ रही। लाइन तोड़कर आगे बढ़ने पर महिला मरीजों में धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। व्यवस्था बनाने में जुटे होमगार्डों के भी पसीने छूट गए। महिला मरीज उनसे भी उलझ गईं। मंगलवार को ओपीडी में डेढ़ हजार से अधिक मरीज पहुंचे। पंजीकरण …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल की की ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भारी भीड़़ रही। लाइन तोड़कर आगे बढ़ने पर महिला मरीजों में धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। व्यवस्था बनाने में जुटे होमगार्डों के भी पसीने छूट गए। महिला मरीज उनसे भी उलझ गईं।

मंगलवार को ओपीडी में डेढ़ हजार से अधिक मरीज पहुंचे। पंजीकरण कांउटर पर 1467 नये रोगियों ने इलाज के लिए पर्चा बनवाया। जबकि पांच सौ के करीब पुराने मरीज भी रहे। दवा वितरण काउंटर पर महिला मरीजों की काफी भीड़ रही। कई महिला मरीज लाइन तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहीं थीं, पीछे की मरीजों के मना करने पर नोंकझोंक व धक्का मुक्की करने लगीं।

शोर सुनकर होमगार्ड अजीत सिंह व एक अन्य मरीजों को लाइन में ही रहने को कहा। तो उनसे भी उलझ गईं। कई महिला मरीज के दो तीन पर्चे पर दवा ले रहीं थीं इसपर भी नोकझोंक हुई। होमगार्ड ने काउंटर पर फार्मासिस्ट से लाइन में आने वालों को ही दवा देने की अपील की। चिकित्सक के कक्षों के बाहर भी लंबी लाइन लगी रही।

बालरोग विशेषज्ञ डां. वीरसिंह की ओपीडी में मासूम मरीज और परिजन भरे थे। कई के एक साथ घुसने पर चिकित्सक ने क्रम से आने को कहा। साथ ही बिना मास्क वालों को मास्क या रूमाल से मुंह ढकने को कहा। बताया कि 137 मरीज रहे। अधिकांश वायरल बुखार, डायरिया, कोलाइटिस, खांसी जुकाम से पीड़ित हैं।

तीन गंभीर मरीज जिन्हें सांस लेने व पसली तेज चलने की शिकायत थी वार्ड में भर्ती कराया। फीवर हेल्प डेस्क पर तैनात कमल किशोर ने नौ मरीजों का विवरण दर्ज किया था। चिकित्सा अधीक्षक डाँ राजेंद्र कुमार का कहना है कि मरीजों को व्यवस्था बनाने में सहयोग करना चाहिए। कोविड नियमों के पालन की बार बार अपील की जा रही है। ओपीडी में माइक से अनांउसमेंट भी कराई जा रही है।

ताजा समाचार

बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा.. देश की 87 प्रतिशत जनता मोदी को फिर से PM बनाने का बनाया मन
बदायूं: भाजपा विधायक के साथ फोटो वायरल, युवक बोला मैं सपा का था, हूं और रहूंगा...फेसबुक पर निकाली भड़ास
प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक: हाईकोर्ट
बरेली: झूठा मुकदमा लगाकर रंगदारी की मांग, पीड़ित का आरोप- जान से मारने की दी धमकी.. पुलिस भी चुप
बाराबंकी: जय हो, जय हो तुम्हारी बजरंग बली लेके शिव रूप..,धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, खूब चढ़े लड्डू
Bareilly News: एक तीर से दो शिकार...मौलाना तौकीर रजा का इंडिया गठबंधन को समर्थन, मगर सपा को नहीं