तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, मौसम में ठंडक

तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, मौसम में ठंडक

चेन्नई। तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह 8:30 बजे भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि जिला डिंडीगुल क्षेत्र में 10 सेमी, जिला रामनाथपुरम क्षेत्रों में 09, जिला मयिलादुथुराई में 07, जिला कुड्डालोर, जिला रामनाथपुरम, में 06-06, जिला विरुधुनगर, जिला शिवगंगा …

चेन्नई। तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह 8:30 बजे भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि जिला डिंडीगुल क्षेत्र में 10 सेमी, जिला रामनाथपुरम क्षेत्रों में 09, जिला मयिलादुथुराई में 07, जिला कुड्डालोर, जिला रामनाथपुरम, में 06-06, जिला विरुधुनगर, जिला शिवगंगा क्षेत्रों में 05-05, तिरुपुवनम, जिला कुड्डालोर के कुरिंजीपाडी, जिला मदुरै, जिला सलेम के क्षेत्रों में 04-04 सेमी तक वर्षा हुई।

जिला कुड्डालोर के भुवनागिरी, जिला रामनाथपुरम, जिला विरुधुनगर, जिला पुडुचेरी, जिला नीलगिरी, जिला मयिलादुथुराई, जिला टूथुकुडी, जिला डिंडीगुल, क्षेत्रों में 03-03 सेमी तक बारिश हुई। जिला मदुरै के उसिलमपट्टी, वीरगानूर डैम, जिला पुदुक्कोट्टई के पोन्नमारावती, जिला रामनाथपुरम के परमकुडी, जिला विल्लुपुरम के मरक्कनम, जिला कोयंबटूर, जिला कल्लाकुरिची, जिला विरुधुनगर, जिला रामनाथपुरम के क्षेत्रों में 02-02 सेमी तक बरसात हुई है।

ये भी पढ़ें- सिसोदिया CBI छापेमारी: ‘आप’ ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात