हरदोई: जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए समीपवर्ती जनपद फर्रुखाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल घटना की अभी तक तहरीर नहीं …

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए समीपवर्ती जनपद फर्रुखाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल घटना की अभी तक तहरीर नहीं हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में हुयी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विकास अग्निहोत्री खेती बाड़ी का काम करता था।

जिसकी कुछ जमीन अर्जुनपुर गांव निवासी लल्लू अग्निहोत्री व सभापति अग्निहोत्री डिलाही (कटता) पर किए हुए है। जिसको लेकर विकास अग्निहोत्री शनिवार की सुबह डिलाहीदारो के घर पर हिसाब करके अपने बकाया रुपयों की मांग के लिए गया हुआ था। जहां पर पैसों को लेकर उसका उन लोगो के साथ विवाद हो गया। दोनों पक्षो के बीच विवाद बढ़ता गया और विकास अग्निहोत्री को गोली मार दी गयी।

गोली लगने के बाद घायल विकास को उसके परिजन आनन फंनन में इलाज के लिए समीपवर्ती जनपद फर्रुखाबाद ले गए जहां लोहिया अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है। प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर राघवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना हुई है घटना की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त हुई है अभी तक परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।