हरदोई: बदहाल सड़क बता रही ‘विकास’ की हकीकत, कदम-कदम पर रहता है जानलेवा हादसों का डर

हरदोई: बदहाल सड़क बता रही ‘विकास’ की हकीकत, कदम-कदम पर रहता है जानलेवा हादसों का डर

हरदोई। केंद्र सरकार ने मान रखा है कि जब उत्तर प्रदेश का विकास होगा, तो देश का विकास होगा। लेकिन शाइनिंग इंडिया का दावा करने वाली दिल्ली की सरकार को शायद इस बात का कतई अंदाजा नहीं कि विकास उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़कों पर किस तरह चल कर आगे बढ़ेगा? बालामऊ से गौसगंज जाने …

हरदोई। केंद्र सरकार ने मान रखा है कि जब उत्तर प्रदेश का विकास होगा, तो देश का विकास होगा। लेकिन शाइनिंग इंडिया का दावा करने वाली दिल्ली की सरकार को शायद इस बात का कतई अंदाजा नहीं कि विकास उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़कों पर किस तरह चल कर आगे बढ़ेगा? बालामऊ से गौसगंज जाने वाली सड़क की तस्वीर सारी हकीकत बयां करने के लिए काफी है।

जबकि सूबे के मुखिया पहले ही कह चुके हैं कि 15 नवंबर 2021 तक प्रदेश की सभी की सड़कों प्रदेश की सूरत संवर जानी चाहिए। लेकिन फिर भी ज़िम्मेदार अपनी ज़िम्मेदारी से बिल्कुल बे-खबर है। बात की जा रही है कछौना ब्लाक के बालामऊ से गौसगंज को जाने वाली सड़क की। सड़क की हालत ऐसी है कि कदम रखने तक से डर लगता है। तो फिर इस बात में कितना दम है कि विकास उस रास्ते से कैसे गुजर सकता है? इस बारे में इलाकाई लोगों का कहना है कि बदहाल सड़क की वजह से एक दिन नहीं, कमोबेश हर दिन जानलेवा हादसों का डर सताता रहता है।

आगे बताना लाज़िम है कि गड्ढों वाली इस सड़क ने कुछ लोगों को ऐसे ज़ख्म दिए,जिनकी टीस आज भी रुलाती रहती है। सुबह से ले कर शाम तक हज़ारों लोगों का आना-जाना रहता है। इस तरह के हालात होते हुए भी अभी तक किसी भी ज़िम्मेदार की इस सड़क पर नज़र नही गई। जबकि सच्चाई है कि इस सड़क के बगल से सूबे की राजधानी का रास्ता तय किया जाता है।

ऐसा लगता है कि उधर से गुज़रने वाले मंत्री हो या अफसर, सब के सब सड़क की तरफ नज़र तक उठाना मुनासिब नहीं समझते़। काफी उलझा हुआ सवाल हैं कि आखिर कब तक वहां के रहने वालों इस तरह ज़ख्म देने वाली सड़क कब तक तैयार की जाएगी,जोकि विकास को आगे बढ़ाने के लिए मददगार साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: बदहाल सड़क बनी परेशानी का सबब, कंकड़-पत्थर के ऊपर से गुजरेंगे शिवभक्त

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जिले के बंधक 90 मछुआरों को मेनका गांधी ने छुड़वाया
मीरजापुर: दरवाजे पर बारात आने से पहले ही आग ने किया सबकुछ खाक, झुलसने से चार बकरियों की मौत, लाखों का सामान हुआ राख
Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'