हरदोई: मां से खफा हो कर भाग आया था बिहार का रोहित, चाइल्ड लाइन ने पहुंचाया घर

हरदोई: मां से खफा हो कर भाग आया था बिहार का रोहित, चाइल्ड लाइन ने पहुंचाया घर

हरदोई। मां के डपटने उसके कलेजे का टुकड़ा इतना खफा हो गया कि उसने घर ही छोड़ दिया। चाइल्ड लाइन ने तमाम कोशिशें करते हुए बिहार के लखीसराय के रहने वाले बच्चे से उसकी मां से मिला दिया। कई दिनों से भटक रही उसकी मां ने जब 5 वें दिन अपने लाल को देखा,उसे देखते …

हरदोई। मां के डपटने उसके कलेजे का टुकड़ा इतना खफा हो गया कि उसने घर ही छोड़ दिया। चाइल्ड लाइन ने तमाम कोशिशें करते हुए बिहार के लखीसराय के रहने वाले बच्चे से उसकी मां से मिला दिया। कई दिनों से भटक रही उसकी मां ने जब 5 वें दिन अपने लाल को देखा,उसे देखते ही आंखों से आंसू टपकने लगे। उसने अपने कंपकंपाते हुए हाथों से अपने बिछड़े हुए लाल को गले से लगा लिया। चाइल्ड लाइन ने उस बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।

21 मई को उन्हें अतरौली थाने से जानकारी लगी

चाइल्ड लाइन प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि 21 मई को उन्हें अतरौली थाने से जानकारी लगी कि एक बच्चा जो अपना नाम रोहित बता रहा है, उसकी उम्र लगभग 11 साल है, बिहार के लखीसराय का रहने वाला बता रहा है। वह 18 मई को मां के डपटने से खफा हो कर ट्रेन से अकेले यहां चला आया है। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को बच्चे के बताने के मुताबिक बताया कि वह ट्रेन से सण्डीला रेलवे स्टेशन पर उतरा।

जहां से पैदल चलते-चलते रात के अंधेरे में अतरौली थाने पहुंचा। पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर- 1098 पर सूचना दी। जिस पर चाइल्ड लाइन की टीम अतरौली थाने पहुंची, जहां से वह बच्चे रोहित को अपनी सुपुर्दगी में ले कर यहां चाइल्ड लाइन के दफ्तर पहुंची। जहां बच्चे की लगातार काउंसलिंग करते हुए उसकी मां को ढूंढ निकाला। मंगलवार को रोहित की मां मंजू देवी बिहार के लखीसराय से यहां पहुंची। बिछड़े हुए अपने लाल को।

पांचवें दिन अपने सामने देख कर उसकी आंखों से आंसू बहने लगे और कंपकंपाते हुए हाथों से उसे अपने सीने से लगा लिया। चाइल्ड लाइन ने सारी कागज़ी कार्रवाई अमल में लाने के बाद रोहित को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।

पढ़ें-बांदा: शर्मसार करने वाली वारदात, चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस