हरदोई : नहर में बहे युवक का नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू आपरेशन में गोताखोर कर रहे तलाश

हरदोई : नहर में बहे युवक का नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू आपरेशन में गोताखोर कर रहे तलाश

हरदोई, अमृत विचार। साथियों के साथ नहाने गया युवक नहर में तेज़ पानी के बहाव में बह गया। उसके बाद से लगातार उसकी तलाश जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीएसी के अलावा गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक उसका कुछ भी …

हरदोई, अमृत विचार। साथियों के साथ नहाने गया युवक नहर में तेज़ पानी के बहाव में बह गया। उसके बाद से लगातार उसकी तलाश जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीएसी के अलावा गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर के मोहल्ला आलूथोक निवासी गोविंद पुत्र महेश बुधवार को अपने कुछ साथियों के साथ लोनार थाने के सहोरा पुल पर नहाने गया हुआ था।‌ नहाने के दौरान वह नहर में पानी के तेज़ बहाव के साथ डूब गया। खबर सुनते ही बावन चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बावन पुल से ले कर सराय पुल तक नहर में जाल बिछाया गया। साथ ही साथ गोताखोरों को लगाया गया। पीएसी के जवानों ने आपरेशन रेस्क्यू शुरू किया।

सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे और एसएचओ लोनार विनोद यादव ने आला अफसरों को भरोसे में लेते हुए वहां पीएसी को तैनात कराया। उसके बाद से लगातार गोविंद की खोजबीन की जा रही है। आपरेशन रेस्क्यू में सीओ हरपालपुर और एसएचओ लोनार के साथ पीएसी के जवान और हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार यादव, प्रफुल्ल यादव, मनदीप सिंह व राहुल रतन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –मुस्लिम लड़की से मिलने पहुंचा हिंदू प्रेमी, जमकर बवाल, दो की मौत, छह घायल