हरदोई: नवरात्रि के अंतिम दिन प्राचीन सिद्ध पीठ श्रवण देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हरदोई: नवरात्रि के अंतिम दिन प्राचीन सिद्ध पीठ श्रवण देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हरदोई। नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ लगी हुई है लोग सुबह से ही देवी मां के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंच चुके हैं। नगर के प्राचीन सिद्ध पीठ श्रवण देवी मंदिर में बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नवरात्रि के अंतिम दिन माता के …

हरदोई। नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ लगी हुई है लोग सुबह से ही देवी मां के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंच चुके हैं।

नगर के प्राचीन सिद्ध पीठ श्रवण देवी मंदिर में बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नवरात्रि के अंतिम दिन माता के पूजन के लिए सुबह होते ही श्रद्धालु पहुंच गए। मंदिर में उत्सव का माहौल है। नवरात्रि का अंतिम दिन होने के कारण मंदिर में पूजन करने वालों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। लोग श्रद्धा भाव से माता की पूजा कर अपने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

श्रवण देवी के अलावा नगर के रामजानकी मंदिर ,फूलमती देवी मंदिर, बाबा सिद्धनाथ सहित अनेक मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नवरात्र के अंतिम दिन को अति शुभ मानते हुए जिले के प्राचीन हरदोई बाबा मंदिर में दर्जनों लोग अपने बच्चों का अन्नप्राशन मुंडन आज संस्कार कराने के लिए आए हैं। बाबा मंदिर में मांगलिक कार्यक्रमों का जिले में विशेष महत्व है नवरात्र के महत्वपूर्ण  मौके पर मंदिर में यह स्थित है कि वहां दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर लोग आए हुए हैं। जिस कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन ,मुंडन आदि कराने आए हैं। जिस कारण हरदोई बाबा मंदिर और उसके आसपास भारी भीड़ एकत्र है।

जिले के अति प्राचीन हरदोई बाबा मंदिर में मांगलिक संस्कार कराने के लिए पूरे जिले के लोग यहां आते हैं। जिले के ही नहीं बल्कि आस-पास जनपदों के लोग भी अपने शिशुओं के मांगलिक संस्कार कराने के लिए यहां आते हैं। नवरात्र के दिनों में यहां पर विशेष भीड़ – भाड़ रहती है। श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह है कि आसपास के रास्तों में घंटों वाहनों का जाम लगा रहता  हैं।

ताजा समाचार

हल्द्वानी: जनता बेवकूफ नहीं है...जो उसे भाजपा के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा मालूम नहीं- कांग्रेस
UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन
प्रयागराज: जिले में निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान का योगी सरकार का सौ फीसदी लक्ष्य हुआ पूरा, जनता को मिली इस समस्या से निजात!
Farrukhabad: नवनिर्मित भवत की छत से गिरकर युवक की मौत…दोस्तों ने गाड़ दिया शव, चार हिरासत में
Video गोंडा: आग लगने से ट्रैक्टर जलकर राख, युवक झुलसा