हरदोई: सरकार की निशुल्क लैपटॉप योजना में वसूला जा रहा शुल्क, जानें क्यों?

हरदोई: सरकार की निशुल्क लैपटॉप योजना में वसूला जा रहा शुल्क, जानें क्यों?

हरदोई। यूपी सरकार की छात्र-छात्राओं के लिए भले ही निशुल्क योजना हो पर जिले के डिग्री कॉलेज के लिए ये योजना भी कमाई का जरिया बन गयी है। लैपटॉप के नाम पर छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। ताजा मामला निर्मला डिग्री कालेज दौलतपुर विकास खंड अहिरोरी का है। यहां के प्रबंधक पुनीत …

हरदोई। यूपी सरकार की छात्र-छात्राओं के लिए भले ही निशुल्क योजना हो पर जिले के डिग्री कॉलेज के लिए ये योजना भी कमाई का जरिया बन गयी है। लैपटॉप के नाम पर छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। ताजा मामला निर्मला डिग्री कालेज दौलतपुर विकास खंड अहिरोरी का है। यहां के प्रबंधक पुनीत गुप्ता की करतूतें ऐसी हैं कि शिक्षा के मंदिर को व्यापार का अड्डा बना चुके हैं।

उनका दावा है कि ये बिजनेस है। कोई वसूली करे या न करे, पर वह जरूर करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री की निशुल्क योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। दरअसल, यूपी सरकार ने सभी स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क लैपटॉप योजना शुरू की है। लैपटॉप भले ही अभी न मिले हों, पर छात्र-छात्राओं की जेबों पर डांका डाला जाने लगा है। निर्मला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पुनीत गुप्ता की शिकायत की गई। साक्ष्य के तौर पर भेजे गए ऑडियो में उनकी ओर से अवैध वसूली की बात स्वीकार की जा रही है। यहीं नहीं ऑडियो में उनका दावा है कि अकेले वहीं नहीं जिले के 50 कॉलेज ऐसे हैं जो वसूली कर रहे हैं।

पढ़ें: जौनपुर में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी नरसिम्हा रेड्डी की 215वीं जयंती

उन्होंने कुछ नाम भी बताए। पुनीत ये भी कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि ये बिजनेस है, हमें अपना फायदा देखना है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिन युगनिर्माताओं के जिम्मे देश का भविष्य है। वहीं देश के भविष्य को भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को पैसे की भूंख का शिकार बना रहे हैं। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि ये लैपटॉप योजना निशुल्क है। इसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इस संबंध में जब निर्मला डिग्री कॉलेज के संस्थापक डॉ आरपी गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त कॉलेज में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है, प्रबंधक पुनीत गुप्ता हैं। पुनीत गुप्ता से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वे तिलमिला गए और जवाब देने के बजाय खुद ही सवाल करने लगें। बाद में उन्होंने आरोप निराधार होने की बात कही। डीआईओएस ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने पर जांच कराकर दोषी कॉलेज के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

कानपुर की कई थानों की पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही गैंगस्टर शाहिद पिच्चा को...25 हजार का इनाम घोषित, 41 मुकदमों का है आरोपी
Kanpur में असुरक्षित बेटियां, मेरी बात मानों...वर्ना रेप करके तेजाब से नहला देंगे...बाथरूम में भतीजी को दबोचकर कपड़े फाड़े
26 अप्रैल के बाद रायबरेली और कैसरगंज सीट पर जारी होगी सूची : कैसरगंज सांसद बृज भूषण 
Kanpur: हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर लाइन हाजिर...सटोरियों की गिरफ्तारी में भूमिका संदिग्ध पाने पर हुई कार्रवाई
Amrit vichar impact: एडीओ पंचायत समेत आठ सफाईकर्मियों को नोटिस, बिना काम के निकल रहा था वेतन   
Kanpur Fire: टायर फटने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग...तेज धमाके से ग्रामीण दहशत में आए, दमकल ने काबू पाया