हरदोई : ट्रेन के आगे कूदकर किसान ने दी जान, गृह कलह से तंग आकर उठाया घातक कदम

हरदोई : ट्रेन के आगे कूदकर किसान ने दी जान, गृह कलह से तंग आकर उठाया घातक कदम

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान ने गृह कलह से तंग आकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देख लोगों ने जीआरपी बालामऊ को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के …

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान ने गृह कलह से तंग आकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देख लोगों ने जीआरपी बालामऊ को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को इसके बारे में अवगता कराया।

बतातें चलें कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम रैसों निवासी छोटे (45) पुत्र रामभरोसे ने वुधवार की सुबह दलेलनगर रेलवे क्रासिंग (स्टेशन) के पास गृह कलह के कारण ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जब राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना दलेलनगर स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिलते ही जीआरपी बालामऊ मौके पर पहुंची।

जहां जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पुत्र व बहू से एक दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतक शराब का आदी था। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार घटना के समय भी नशे में था। मृतक अपने भाई बहनों में तीसरे नंबर का है।

मृतक खेती किसानी कर कर अपना भरण-पोषण करता था। परिवारिक कलह के चलते आए दिन विवाद होता रहता था और वह मरने की बात करता था। एक दिन पहले ही उसका मामूली बात पर पुत्र व बहू से विवाद हो गया था। जिससे वह घर से चला गया, जहां उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में स्कूल अध्यक्ष की अग्रिम जमानत याचिका खारिज