हरदोई : शराब की दुकानों और जिले की सीमा पर आबकारी निरीक्षक ने चलाया चेकिंग अभियान

हरदोई : शराब की दुकानों और जिले की सीमा पर आबकारी निरीक्षक ने चलाया चेकिंग अभियान

पाली/ हरदोई, अमृत विचार । डीएम व एसपी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन पर आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने सवायजपुर क्षेत्र की शराब की दुकानों और विल्हौर कटरा-हाईवे पर फर्रुखाबाद से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री …

पाली/ हरदोई, अमृत विचार । डीएम व एसपी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन पर आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने सवायजपुर क्षेत्र की शराब की दुकानों और विल्हौर कटरा-हाईवे पर फर्रुखाबाद से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री के निर्देश दिए।

बता दें कि जिला अधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक सवायजपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने रुपापुर, पाली, सवायजपुर आदि स्थानों पर शराब की दुकानों की चेकिंग की।

इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर ने शराब की दुकानों के सेल्समैनों को निर्देश दिया कि सभी दुकानों पर ब्रांडेड शराब की बिक्री की जाए, इसके साथ ही इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि निर्धारित रेट पर ही शराब की बिक्री होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

दुकानों की चेकिंग के बाद आबकारी टीम ने बिल्हौर कटरा हाईवे पर फर्रुखाबाद से आने वाले संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया। हालांकि इस दौरान आबकारी निरीक्षक को कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन, वीर सपूतों को किया गया सम्मानित