हरदोई: नवविवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

हरदोई: नवविवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, हरदोई। मायके में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए बेहटा गोकुल थाने में शिकायत दी। जिसके बाद …

अमृत विचार, हरदोई। मायके में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए बेहटा गोकुल थाने में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता के पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

हरदोई जनपद के बेहटा गोकुल थानाक्षेत्र के हूंसेपुर करमाया गांव निवासी कमरुद‌्दीन के मुताबिक ड़ेढ महीने पहले उसकी बेटी रेशमा का निकाह गांव के ही शाहिद से हुआ था। मृतका के भाई शमसुद्दीन ने बताया कि निकाह के वक्त ससुराल पक्ष को काफी दहेज दिया गया था। इसके बावजूद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित किया जाता था।

आरोप है कि ससुराल वाले सोने की चेन, बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर रेशमा से मारपीट करते थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुरूवार को शाहिद रेशमा से मारपीर कर मायके छोड़ गया था। इस बात से परेशान होकर रमेशा ने चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी।

शुक्रवार सुबह परिजनों की नजर कमरे में गई तब उन्होने रमेशा को फंदे से लटकता देखा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में बेहटा गोकुल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका के भाई शमसुद‌्दीन की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े-बरेली: दहेज हत्या के दो आरोपी घूम रहे खुलेआम, एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर की विवेचक बदलने की मांग

ताजा समाचार

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, जानिए 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?
मुरादाबाद: BJP प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ की वोटिंग, जनता से मतदान की अपील
अयोध्या: भक्तों की भीड़ से राम मय हुई भरत की तपोभूमि, सोहर गीतों पर नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
Nestle: शिशु उत्पादों की गुणवत्ता पर CCPA सख्त, अधिक चीनी मिलाने की रिपोर्ट के बाद FSSAI से संज्ञान लेने को कहा
अयोध्या: चित्रगुप्त भगवान के प्रकटोत्सव पर सरयू तट पर हुई महाआरती, कई विभूतियों को मिला सम्मान  
हल्द्वानी: एजेंट बोले आपका वोट तो पड़ चुका है... फिर हुआ माहौल गर्म