हरदोई: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती ने वितरित किया आयुष्मान कार्ड

हरदोई: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती ने वितरित किया आयुष्मान कार्ड

हरदोई। जिला महिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को अध्यक्ष जिला पंचायत ने आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता समझाते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित लाभार्थी पूरे देश के सरकारी व सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों …

हरदोई। जिला महिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को अध्यक्ष जिला पंचायत ने आयुष्मान कार्ड प्रदान किये।

लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता समझाते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित लाभार्थी पूरे देश के सरकारी व सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों मे अपना पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के समस्त अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को इस योजना मे सम्मिलित किया गया है। जिससे जनपद हरदोई के लगभग तीन लाख से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक व परिजन इस योजना से लाभान्वित होंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि, गरीबों के कल्याण के लिए शुरू इस जनहित योजना से अधिक से अधिक पात्र परिवारों को जोड़ने में सहयोग करें, जिससे कोई भी गरीब पैसे के अभाव में उपचार से वंचित न रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, डीजीएम आयुष्मान भारत विवेक मिश्रा, अरविंद सिंह, शशांक मोहन अवस्थी आदि उपस्थित रहे।