हरदोई: सीडीओ ने माधौगंज ब्लॉक का किया निरीक्षण, सेक्रेटरी का रोका वेतन

हरदोई: सीडीओ ने माधौगंज ब्लॉक का किया निरीक्षण, सेक्रेटरी का रोका वेतन

हरदोई। सीडीओ आंकाक्षा राना ने आज गुरुवार को विकास खण्ड कार्यालय माधौगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ संयुक्त बैठक कर मिशन कायाकल्प, मनरेगा, आवास, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव व संचालन की समीक्षा की गयी। साथ ही मिशन कायाकल्प एवं मनरेगान्तर्गत मानव दिवस सृजन …

हरदोई। सीडीओ आंकाक्षा राना ने आज गुरुवार को विकास खण्ड कार्यालय माधौगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ संयुक्त बैठक कर मिशन कायाकल्प, मनरेगा, आवास, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव व संचालन की समीक्षा की गयी। साथ ही मिशन कायाकल्प एवं मनरेगान्तर्गत मानव दिवस सृजन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम प्रधान ममता देवी एवं ग्राम पंचायत सचिव धीरेन्द्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मनरेगान्तर्गत खराब कार्य करने वाली ग्राम पंचायत सचिव स्वाती शुक्ला का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह में संतोषजनक प्रगति न प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक के बाद मख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया तथा सहायक विकास अधिकारी, पंचायत कक्ष के मरम्मत कराने के साथ ही विकास खण्ड परिसर में निष्प्रयोज्य खड़ी जीप के निस्तारण तथा रिक्त भूमि पर किचेन गार्डेन बनाने के निर्देष दिये गये।

ब्लाक परिसर में एक स्थान पर जल भराव पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये।
सीडीओ ने ब्लाक के प्रशासनिक कक्ष में स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया साथ विभिन्न अभिलेखों व सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक/एनपीएस पासबुक, उपस्थित पंजिकाएं, भ्रमण पजिकाएं, जीपीएफ लेजर, ग्रान्ट रजिस्टर का निरीक्षण किया।

सीडीओ ने बीएमएम एवं सहायक विकास अधिकारी, आईएसबी से एनआरएलएम कार्यों की समीक्षा की गयी तथा समूहों के लक्षित विभिन्न कार्यो को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में ब्लाक स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। कन्या सुमंगला अन्तर्गत लंबित 76 आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण एवं बैठक के समय नरोत्तम कुमार, खण्ड विकास अधिकारी माधौगंज अपनी अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।