हरदोई: नशा मुक्त समाज बनाने के लिए चलाया गया अभियान, युवाओं ने ली शपथ

हरदोई: नशा मुक्त समाज बनाने के लिए चलाया गया अभियान, युवाओं ने ली शपथ

हरदोई। युवाओं और बच्चों में नशा मुक्त भावना विकसित करने के लिए चलाए जा रहे “अभियान कौशल का” के अंतर्गत बीआरसी कछौना,होरीलाल सिंह साइंस इंटर कॉलेज गैसिंहपुर हरदोई में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त वातावरण रखने की शपथ दिलाई गई। बताते चलें लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के द्वारा नशा मुक्त …

हरदोई। युवाओं और बच्चों में नशा मुक्त भावना विकसित करने के लिए चलाए जा रहे “अभियान कौशल का” के अंतर्गत बीआरसी कछौना,होरीलाल सिंह साइंस इंटर कॉलेज गैसिंहपुर हरदोई में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त वातावरण रखने की शपथ दिलाई गई।

बताते चलें लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। नशा हमारे समाज को बुराइयों की तरफ लें जाता है। जिससे देश व समाज को बुरी आदतें लग जाती हैं। वहीं एक साल में लगभग दस लाख लोग शराब की वजह से जान गवा देते हैं। गुटका, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू पदार्थों के सेवन से असमय काल के गाल में समा रहे हैं। कुल मिलाकर एक साल में देश में 15 लाख मौतें नशे की वजह से हो रही हैं। इसलिए नशा मुक्त भारत के लिए बड़ी मुहिम चलाने की जरूरत है।

इसी क्रम में उनके सहयोगियों द्वारा विद्यालय व अन्य समुदाय आदि गोष्ठी का आयोजन कर नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में उनके सहयोगी राजकिशोर गिरी ने बीआरसी कछौना,होरीलाल सिंह साइंस इंटर कॉलेज गैसिंहपुर हरदोई में छात्र-छात्राओं, अभिवावकों, युवाओं व विद्यालय परिसर को नशे से दूर रखने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए व नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई।

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: कानपुर में पुलिस कमिश्नर ने निराला नगर रेलवे ग्राउंड का किया निरीक्षण...PM Modi कर सकते हैं विशाल जनसभा
ब्रिटिश संसद ने पारित किया रवांडा निर्वासन विधेयक, ऋषि सुनक ने कहा- आव्रजन पर वैश्विक समीकरण में एक बुनियादी बदलाव
'कांग्रेस ने लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची', टोंक में PM मोदी का विपक्ष पर हमला
लखीमपुर खीरी: बिजेंद्र हत्याकांड...बेटे की हत्या के आरोपी माता-पिता और पुत्री का चालान, भेजा जेल 
हल्द्वानी: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के पाया काबू, टला बड़ा हादसा
Kanpur: मौसम में हो रहे परिवर्तन से बिगड़ रही तबीयत; इंफ्लुइंजा बना और भी घातक, लोगों में हो रहा शॉक सिंड्रोम