हरदोई: कैबिनेट मंत्री ने देखीं खामियां, डीएम ने की कार्रवाई

हरदोई: कैबिनेट मंत्री ने देखीं खामियां, डीएम ने की कार्रवाई

हरदोई। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना तथा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के जनपद भ्रमण के दौरान किए गए निरीक्षण में पाई गई खामियों का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यवाही की है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर ग्राम बहर के 3 सफाई कर्मचारियों के निलंबन तथा एक …

हरदोई। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना तथा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के जनपद भ्रमण के दौरान किए गए निरीक्षण में पाई गई खामियों का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यवाही की है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर ग्राम बहर के 3 सफाई कर्मचारियों के निलंबन तथा एक एडीओ पंचायत की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।

जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था व अन्य कमियों को देखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही सीएमएस का 1 दिन का वेतन रोक दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में पाई गई खामियों का संज्ञान लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: गंदगी देख मंत्री का पारा हुआ हाई, बोले- अस्पताल है या कूड़ादान