हरदोई: जमीनी विवाद में हुई मारपीट, गोली चलने से एक युवक घायल

हरदोई: जमीनी विवाद में हुई मारपीट, गोली चलने से एक युवक घायल

हरदोई। जिले के टड़ियावां क्षेत्र के सैंचामऊ में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने गोली चला दी। जिससे एक युवक को गोली लग गई व अन्य तीन लोग मारपीट में घायल हो गए। सैंचामऊ के मोनू सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई …

हरदोई। जिले के टड़ियावां क्षेत्र के सैंचामऊ में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने गोली चला दी। जिससे एक युवक को गोली लग गई व अन्य तीन लोग मारपीट में घायल हो गए।

सैंचामऊ के मोनू सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई आशुतोष सिंह ने गांव के ही पूर्व प्रधान कमलेश को अपनी दो बीघा 13 बिस्सा भूमि बेची थी। जो अलग-अलग गाटा संख्या में थी, लेकिन उन्होंने कमलेश को पूरी भूमि एक ही गाटा में दे रखी है। तीन वर्ष से कमलेश उसी भूमि पर खेती कर रहे हैं। शुक्रवार को कमलेश ने बैनामा के अनुसार अलग-अलग गाटा संख्या की भूमि लेने की बात कही।

पढ़ें: परेड में अनिवार्य रूप से हिस्सा ले जवान, रहेंगे चैतन्य : एसपी

इसी बात पर विवाद होने लगा। जिसके बाद कमलेश, उनके भाई वीरेंद्र, गुड्डू व सौरभ, गौरव लाइसेंसी रिवाल्वर व लाठी-डंडा लेकर आ गए और भाई दीपू सिंह को पीटने लगे। बताया कि वह बीच-बचाव करने पहुंचे तो कमलेश ने रिवाल्वर से तीन फायर कर दिए। जिसमें एक गोली उनके (मोनू सिंह) पैर में लग गई।

वहीं, आरोपित मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी डायल-112 को दी गई, लेकिन डायल-112 और पुलिस टीम आधा घंटे बाद पहुंची। कोतवाल वकील सिंह यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट हुई है। दूसरे पक्ष से वीरेंद्र और राकेश घायल हैं, फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: पत्नी की हत्या के मामले में कोर्ट ने पति को सुनाई सात साल की सजा

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जिले के बंधक 90 मछुआरों को मेनका गांधी ने छुड़वाया
मीरजापुर: दरवाजे पर बारात आने से पहले ही आग ने किया सबकुछ खाक, झुलसने से चार बकरियों की मौत, लाखों का सामान हुआ राख
Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'