हंसा हत्याकांड : वारदात के नौ महीने बाद हत्यारोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी हल्द्वानी पुलिस

हंसा हत्याकांड : वारदात के नौ महीने बाद हत्यारोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी हल्द्वानी पुलिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर का चर्चित हंसा दत्त जोशी हत्याकांड में पुलिस अब हत्यारोपी शिवा गिनवाल और अक्षत तिवारी समेत एक अन्य का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इस मामले में फिलहाल तो पुलिस के हाथ अभी खाली और जांच लचर है। मामले में वादी मृतक हंसा दत्त जोशी की बेटी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर का चर्चित हंसा दत्त जोशी हत्याकांड में पुलिस अब हत्यारोपी शिवा गिनवाल और अक्षत तिवारी समेत एक अन्य का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इस मामले में फिलहाल तो पुलिस के हाथ अभी खाली और जांच लचर है। मामले में वादी मृतक हंसा दत्त जोशी की बेटी सौम्या ने एसएसपी पंकज भट्ट से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

चीनपुर निवासी हंसा दत्त जोशी बीते वर्ष 29 सितंबर को अपने ही बाथरूम में मृत मिले थे। उन्हें सबसे पहले मामले में हत्यारोपी चंदन विहार बिठौरिया निवासी शिवा गिनवाल और सीएमटी कालोनी निवासी अक्षत तिवारी पुत्र उमेश चंद्र तिवारी ने देखा और अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक शिवा गिनवाल को हंसा दत्त ने अपनी 38 बीघा जमीन दान कर दी थी। इस मामले नौ माह होने वाले हैं। आरोपी सलाखों से बाहर हैं और जांच के नाम पर पुलिस के हाथ खाली है।

जिसके बाद शनिवार को मामले में वादी सौम्या जोशी ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की और जांच में तेजी लाने सहित उनके घर को रिलीज करने की मांग की। जिसके बाद एसएसपी ने सीओ सिटी और कोतवाल से आरोपियों से दोबारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट से इजाजत लेकर आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने को कहा। सौम्या ने इस मामले में हंसा के केयर टेकर पर भी कत्ल में शामिल होने की बात कही।

आरोपियों से दोबारा पूछताछ करने के लिए कहा गया है। इस मामले में सीओ सिटी और कोतवाल पूछताछ करेंगे। जिसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा। – पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल

सौम्या ने की बंद घर सुपुर्द करने की मांग
हंसा की बेटी सौम्या ने एसएसपी को बताया कि पिता की मौत के बाद पुलिस ने जांच के नाम पर उनके घर को सील कर दिया था। पिछले नौ माह से जांच के नाम पर हंसा के घर पर पुलिस का ताला लटका है। सौम्या ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि अब उनके घर से पुलिस का ताला खोला जाए और घर उनके सुपुर्द किया जाए। एसएसपी ने सौम्या को भरोसा दिया है।