हमीरपुर: पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

हमीरपुर: पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

हमीरपुर, अमृत विचार। जलालपुर थानाक्षेत्र के ममना गांव में झाडू लगा रही महिला फर्राटा पंखा में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार को ममना गांव निवासी उदयराज यादव ने बताया कि पत्नी सुमन देवी (50) को घर में …

हमीरपुर, अमृत विचार। जलालपुर थानाक्षेत्र के ममना गांव में झाडू लगा रही महिला फर्राटा पंखा में उतर रहे करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शनिवार को ममना गांव निवासी उदयराज यादव ने बताया कि पत्नी सुमन देवी (50) को घर में अकेला छोड़ दवा लेने पनवाड़ी जिला महोबा गया था। उनके कोई संतान नहीं है। खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पड़ोसियों ने बताया कि सुमन घर में अकेली थी। उनके घर में काम करने वाले चेतराम ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोलने पर दीवार फांद कर अंदर घुसे।

अंदर देखा कि फर्राटा पंखा से सुमन का हाथ करंट से जल चुका था। वहीं झाडू भी पड़ी थी। आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला लाए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी जलालपुर संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है।

ये भी पढ़ें-गढ़चिरौली में तैनात पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा वेतन, डिप्टी सीएम ने कहा- दो दिनों में जारी होगा आदेश