हमीरपुर: देवी पंडाल के बाहर चस्पा पोस्टर पर युवक ने उतारी खुन्नस, पुलिस ने दबोचा

हमीरपुर: देवी पंडाल के बाहर चस्पा पोस्टर पर युवक ने उतारी खुन्नस, पुलिस ने दबोचा

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार की रात नशे में धुत एक युवक ने देवी पंडाल के बाहर लगे पोस्टर में पुरानी खुन्नस के चलते जमकर चप्पलें बरसाईं और अनाप-शनाप बकते हुए चला गया। किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित …

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार की रात नशे में धुत एक युवक ने देवी पंडाल के बाहर लगे पोस्टर में पुरानी खुन्नस के चलते जमकर चप्पलें बरसाईं और अनाप-शनाप बकते हुए चला गया। किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने से बचा लिया।

कस्बे के पंचमढ़ी मंदिर के पीछे मां दुर्गा की प्रतिमा का पंडाल सजा है। पंडाल के बाहर डेकोरेशन साज-सज्जा का कार्य करने वाले लोगों ने प्रचार प्रसार के उद्देश्य से एक दीवार में अपने बैनर व पोस्टर लगा रखे हैं। शुक्रवार की रात दूसरे समुदाय का एक युवक शराब के नशे में आया और दीवार पर लगे पोस्टर में चप्पलें चटकाकर अनाप शनाप बकने लगा। किसी ने युवक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते यह संभव नहीं हो सका।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पोस्टर में लगी एक व्यक्ति की फोटो से ईर्ष्या करता है इसीलिए चप्पलें मारी हैं। एसओ ने बताया कि आयोजकों से वार्ता की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं हुई है। माहौल शांत है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: किराए पर कमरा लेकर छाप रहे थे सौ-सौ के नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 42 हजार के नकली नोट बरामद