हमीरपुर: चिकित्सक को फोन पर मिली धमकी, पीड़ित डॉक्टर ने मेडिकल संचालक पर दर्ज कराई रिपोर्ट

हमीरपुर: चिकित्सक को फोन पर मिली धमकी, पीड़ित डॉक्टर ने मेडिकल संचालक पर दर्ज कराई रिपोर्ट

हमीरपुर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) को मंत्री के कार्यालय से बोल रहा हूं कहकर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अभद्रता कर जानमाल की धमकी दी है। इससे आहत चिकित्सक ने मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने वासु मेडिकल स्टोर के संचालक पर धमकी देने का मुकदमा …

हमीरपुर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) को मंत्री के कार्यालय से बोल रहा हूं कहकर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अभद्रता कर जानमाल की धमकी दी है। इससे आहत चिकित्सक ने मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने वासु मेडिकल स्टोर के संचालक पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल में डॉ. दीपकमणि नायक की ईएमओ के पद पर तैनाती है। वह इमरजेंसी में ही मरीजों को देखते हैं। चिकित्सक ने बताया कि पिछले 24 सितंबर की रात 8:18 से लेकर 8:37 बजे तक उनके मोबाइल में फोन आते रहे। नंबर फीड न होने के कारण से उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ऐसी काले वह अक्सर रिसीव नहीं करते हैं, लेकिन 8:51 पर पुनः कॉल आई तो उन्होंने फोन रिसीव कर लिया फोन करने वाले ने खुद को प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान के कार्यालय से बोलने की बात कह उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी गई।

डॉक्टर ने बताया कि उनकी धमकी से वह बहुत आहत हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ऐसी धमकी देने वाले वासु मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस को बताया कि उन्होंने ट्रूकालर से नंबर सर्च किया तो वह वासु मेडिकल स्टोर का निकला। इस घटना की जानकारी होने पर डॉक्टरों में आक्रोश है।

डॉक्टरों की टीम का कहना है कि कार्रवाई नहीं होती तो कार्य बहिष्कार करने की तैयारी शुरू कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि पूर्व में भी वासु मेडिकल स्टोर संचालक अभद्रता एवं धमकियां कई डॉक्टरों को दे चुका है। कोतवाल दुर्गविजय सिंह का कहना है कि डॉक्टर से मिली तहरीर के आधार पर वासु मेडिकल स्टोर के खिलाफ धमकी व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मुंडन संस्कार में जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली तालाब में पलटी,10 की मौत, कई घायल