हल्द्वानी: यशपाल और संजीव के साथ कांग्रेस के ही लोगों ने की मारपीट- आरपी सिंह

हल्द्वानी: यशपाल और संजीव के साथ कांग्रेस के ही लोगों ने की मारपीट- आरपी सिंह

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा के सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अंदर हालात सही नहीं। कांग्रेस एकजुट होने का दावा कर रही है लेकिन सड़क पर उन दावों की पोल खुल जाती है। कहा कि बाजपुर में यशपाल और संजीव आर्य के साथ हुई मारपीट में कांग्रेस के ही लोगों का ही …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा के सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अंदर हालात सही नहीं। कांग्रेस एकजुट होने का दावा कर रही है लेकिन सड़क पर उन दावों की पोल खुल जाती है। कहा कि बाजपुर में यशपाल और संजीव आर्य के साथ हुई मारपीट में कांग्रेस के ही लोगों का ही हाथ है।

उनके पार्टी के लोग ही उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। कहा कि कांग्रेस जिस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। और उन्हीं के प्रति कांग्रेस में आक्रोश चरम पर है। कहा कि यह आरोप पूरी तहर से निराधार हैं कि इस मारपीट में भाजपा के मंत्री अरविंद पांडे का हाथ है। कहा कि वह घटना के दौरान देहरादून में थे। कहा कि मुझ पर सभी 70 सीटों की जिम्मेदारी है लेकिन मुझे बाजपुर से ज्यादा प्यार है। और मेरा दावा है कि वहां से भाजपा ही जीतेगी। कहा कि पिछली बार मेरे पास किच्छा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी थी। तब भी मैंने दावा किया था कि यहां से मुख्यमंत्री हरीश रावत हार जाएंगे लेकिन लोगों ने मेरी बात को हंसी में लिया।

बाद में नतीजा सबके सामने आ गया। कहा कि लोग जब बिना नीति के लालच के लिए दल बदल रहे हैं और यशपाल आर्य इसका उदाहरण हैं। कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में जबरदस्त विकास हो रहा है। अब देहरादून से दिल्ली का सफर आसान हुआ है। मेडिकल के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बनाएंगे। चार धामों के नेटवर्क के लिए सरकार ने काफी काम किया है। लोगों को भरोसा है कि जो भाजपा कहती है वो करती है। हेमकुंड साहिब में रोपवे बनाने की योजना से सिख समाज खुश है। पर्यटन बढ़ेगा तो यहां रोजगार भी मिलेगा। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुऐ कहा कि हमारे पास नीतियां उनके पास नेता हैं।

 

महंगाई, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर सपकपा गए
भाजपा सह प्रदेश प्रभारी से जब महंगाई, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो वह सपकपा गए। महंगाई के मुद्दे पर तो उन्होंने जबाव ही नहीं दिया बल्कि बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर गोलमाल जबाव दिया। बोले, कि भाजपा जो नीतियां बना रही है उससे इस बार पलायन रूकेगा और बेरोजगारी खत्म होगी।

——————–

ताजा समाचार

लखनऊ: सरकारी कामकाजी महिलाओं का कार्यस्थल पर अब नहीं होगा उत्पीड़न!, जानिए योगी सरकार ने क्या उठाया बड़ा कदम!
UP news: हरदोई में आधी रात खूंटे में बंधे गोवंश को रौंदते हुए मकान में घुसा ट्रक
नानकमत्ता: इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ बाबा तरसेम की हत्या का मुकदमा...
बिहार: महागठबंधन में सीटों का हुआ बंटवारा, RJD 26 , कांग्रेस 9 और वामदल 5 सीट पर लड़ेंगे चुनाव 
Kanpur: 22 साल के पोते ने 80 वर्षीय दादी को बनाया हवस का शिकार…मारपीट कर दांत भी तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
अखिलेश यादव आस्तीन के सांपों को पहचानें, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच : डॉ. एसटी हसन