हल्द्वानी: महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, चिकित्सक कोरोना संक्रमित

हल्द्वानी: महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, चिकित्सक कोरोना संक्रमित

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय महिला अस्पताल में तैनात एकमात्र अस्थायी रेडियोलॉजिस्ट के कोरोना संक्रमित होने से अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा गंभीर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए बेस अस्पताल रेफर किया जा रहा है। कुमाऊं के एकमात्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय महिला अस्पताल में तैनात एकमात्र अस्थायी रेडियोलॉजिस्ट के कोरोना संक्रमित होने से अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा गंभीर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए बेस अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

कुमाऊं के एकमात्र सरकारी महिला अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों का अभाव बना हुआ है। अस्पताल प्रशासन स्थायी चिकित्सकों की तैनाती के लिए कई बार शासन को पत्र लिख चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है। इससे गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के दो पद स्वीकृत हैं, जिनमें अभी तक स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग ने पदमपुरी से अस्थायी तौर पर डा. कुमोद पंत को यहां रेडियोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्त किया है, जो पिछले दिनों कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये हैं। बताया जाता है कि डा. पंत 19 सितंबर से होम क्वारंटीन हैं, जिसके चलते अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद पड़ी है। अस्पताल प्रशासन गंभीर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए बेस अस्पताल रेफर कर रहा है।