हल्द्वानी: पहाड़ों में मूसलाधार बारिश, मैदान में गर्मी

हल्द्वानी: पहाड़ों में मूसलाधार बारिश, मैदान में गर्मी

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्री मानसून की बारिश से नैनीताल और उसके आसपास पहाड़ी स्थानों में जमकर बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई है। नैनीताल में रविवार की रात्रि जमकर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 24 घंटे के दौरान यहां 151 मिमी बारिश …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्री मानसून की बारिश से नैनीताल और उसके आसपास पहाड़ी स्थानों में जमकर बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई है।

नैनीताल में रविवार की रात्रि जमकर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 24 घंटे के दौरान यहां 151 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कुमाऊं के लोहारखेत में 67 मिमी, कपकोट में 62.5 मिमी, चंपावत में 54 मिमी और लोहाघाट में 45.9 मिमी बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने नैनीताल और चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में बादल तो छाये रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। हल्द्वानी में उमस भरी गर्मी पड़ी। जिससे लोग काफी परेशान रहे।

मानसून के लिये स्थितियां अनुकूल
हल्द्वानी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अगले दो-तीन दिनों में मानसून आने की स्थितियां अनुकूल हैं। फिलहाल प्री मानसून की बारिश जारी रहेगी। इधर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मानसून का आना चार दिनों की बारिश के बाद तय हो पाता है। अगर 45 मिमी तक बारिश अगले चार दिनों में दर्ज हुई तो माना जायेगा कि मानसून आ गया है।

मलबा गांव में घुसा, लोगों ने पूरी रात घर के बाहर काटी
भवाली। रविवार की रात भीषण बारिश ने पिछली अक्टूबर में आई आपदा की याद दिला दी। पहली बारिश ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों व बरसात को लेकर तैयारी की पोल खोल दी। जगह-जगह सड़कों पर मलबा ही मलबा फैला है। जिससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से ग्रामसभा डोब ल्वेशाल में रोशन कुमार की गौशाला में मलबा घुस गया। जिससे गौशाला में तीन गायें दब गईं। बड़ी मशक्कत के बाद ही दो गायों को ही निकाला जा सका। जबकि एक गाय मलबे में दब गई। मलबे का बहाव इतना तेज था कि दो गायों को निकालना मुश्किल हो गया था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला। पुलिस के जवानों ने खुद मलबा हटाया। इधर घर के अंदर मलबा घुसने से रात दो बजे परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पूरी रात परिवार बाहर ही खड़ा रहा। ग्राम प्रधान हेमा आर्या ने बताया कि पहली बारिश ने लोनिवि के कामों की पोल खोल दी है। भीमताल-भवाली मोटर मार्ग में सड़क के किनारे व नालों में मलबा जमा है, जिससे पानी का बहाव घरों की तरफ आ गया। गनीमत रही परिवार के सदस्यों की जान बच गई।आ रोप लगाया कि सालों से कलमट बंद है। विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिशासी अभियंता लोनिवी भवाली एमएस पुण्डीर ने बताया कि जल्द नाली व कलमठ साफ कराये जायेंगे।