हल्द्वानी: FIR लिखाने वाले पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा ठग रितेश पांडे, बोला- पुलिसवालों के दम पर उछल मत मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा… AUDIO VIRAL

हल्द्वानी: FIR लिखाने वाले पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा ठग रितेश पांडे, बोला- पुलिसवालों के दम पर उछल मत मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा… AUDIO VIRAL

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में साल 2014 से ठगी का गिरोह चलाने वाले और कोरोनाकाल में नौकरी गंवा चुके प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों से नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले आरोपी रितेश पांडे के हौंसले जमानत पर छूटने के बाद भी बुलंद हैं। आलम यह है कि अब ठग रितेश पांडे खुलेआम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में साल 2014 से ठगी का गिरोह चलाने वाले और कोरोनाकाल में नौकरी गंवा चुके प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों से नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले आरोपी रितेश पांडे के हौंसले जमानत पर छूटने के बाद भी बुलंद हैं। आलम यह है कि अब ठग रितेश पांडे खुलेआम पीड़ितों को फोन कर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहा है।

बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उनके पैसों से कुछ इस तरह अय्याशी करता है ठग रितेश पांडे।

यह भी पढ़ें: रामनगर के बाद हल्द्वानी में भी ठग रितेश पांडे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, एसएसपी के सामने पीड़ित ने खोली जालसाज की पोल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: नौकरी दिलाने के नाम पर सेना के जवान समेत दर्जनों को ठगा, हल्द्वानी के जालसाज रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ऐसे में समझा जा सकता है कि उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। यह भी साफ है कि एक अकेला रितेश पांडे अपने दम पर इतना कुछ नहीं कर सकता। उसके रैकेट में शामिल राजनेता, नौकरशाह और तथाकथित पत्रकार भी उसकी ताकत हैं। यही वजह है कि ठग रितेश पांडे इन दिनों उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले पीड़ितों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पीड़ित को न केवल जान से मारने की धमकी दे रहा है बल्कि यह भी जता रहा है कि उसे पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का सबसे बड़ा जालसाज रितेश पांडे गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगवाने का लेता था ठेका

यह भी पढ़ें: रामनगर, नैनीताल, बाजपुर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा के बाद अब काशीपुर में भी नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

वायरल ऑडियो में बेरोजगारों की करोड़ों की रकम दबाए बैठा हल्द्वानी जेल रोड और वर्तमान में देहरादून निवासी रितेश पांडे पीड़ित नवीन चंद्र जोशी से कह रहा है कि अभी मैं आठ दिन की जेल काट कर आया हूं, छह महीने की भी काट सकता हूं लेकिन जेल के अंदर भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। जिन पुलिसवालों के दम पर तू उछल रहा है यह सब धरे रह जाएंगे। इतना ही नहीं रितेश पांडे कह रहा है कि अभी तो हम लोगों को और लूटेंगे तू देखता रह। लेकिन उससे पहले तूझे बर्बाद कर दूंगा लिखकर लेले। रितेश पांडे कह रहा है कि मुझे जेल जाने से डर नहीं डरता। तुझे जब तक मारूंगा नहीं चैन नहीं लूंगा। मैं दोबारा जेल चला जाऊंगा लेकिन तेरी रकम किसी कीमत पर नहीं लौटाऊंगा। याद रख ले मेरा जेल के अंदर भी कुछ नही बिगड़ेगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में जालसाज रितेश पांडे पर 29 लाख की धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज

देखें वीडियो: जब पीड़ित नवीन जोशी की शिकायत के बाद गिरफ्तार हुआ था ठग रितेश पांडे

अमृत विचार की टीम ने जब वायरल ऑडियो के मामले में पीड़ित नवीन चंद्र जोशी से बात की तो उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के दिन से ही रितेश पांडे अलग-अलग फोन नंबरों से गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग थानों में पीड़ित उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं, कई चेक बाउंस की शिकायतें ठग रितेश पांडे के खिलाफ हो चुकी हैं लेकिन पुलिस की खामोशी से उसके हौसले बुलंद हैं। इतना ही नहीं वह कह रहा है कि किसी भी कीमत पर पीड़ितों से ठगी रकम नहीं लौटाएगा, चाहे जेल चला जाए, पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

वायरल ऑडियो: सुनिए धमकीबाज ठग रितेश पांडे कैसे पीड़ित को धमका रहा है…

ताजा समाचार

गोंडा: इटियाथोक के बेंदुली व करुआपारा गांव में तेंदुए से दहशत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, वन विभाग का दावा तेंदुआ नहीं...
रुद्रपुर: डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या के 6 घंटे बाद डाली सरबजीत ने FB पर पोस्ट, बताई हत्या की वजह
वाराणसी: 'अब हम होली मनाएंगे...', मुख्‍तार अंसारी की मौत पर बोलीं कृष्णानंद राय की पत्नी
अकारण बच्चे का परित्याग करना दंडनीय अपराध: सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष 
Kanpur Theft: दीवार काटकर इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में चोरी...लाखों का माल किया पार, जांच में जुटी पुलिस
Exclusive: भाजपा संगठन ने ‘केवट’ बनकर संभाली कमान; प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर की भेंट