हल्द्वानी: रक्षाबंधन पर बोलीं बहनें- आप देश की रक्षा करो भैय्या… हम बहनों को होगा सुरक्षा का एहसास

हल्द्वानी: रक्षाबंधन पर बोलीं बहनें- आप देश की रक्षा करो भैय्या… हम बहनों को होगा सुरक्षा का एहसास

हल्द्वानी, अमृत विचार। मत भूल जाना कि किसी बहन का भाई खड़ा है सरहद पर..तभी खुशियों से हम रक्षाबंधन मना रहे हैं घर-घर… रक्षाबंधन पर हर भाई कोशिश करता है कि वो अपनी बहन के पास पहुंचे और उससे राखी बंधवाए। लेकिन जब भाई बॉर्डर पर तैनात हो तो स्नेह के इस पर्व का एहसास …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मत भूल जाना कि किसी बहन का भाई खड़ा है सरहद पर..तभी खुशियों से हम रक्षाबंधन मना रहे हैं घर-घर… रक्षाबंधन पर हर भाई कोशिश करता है कि वो अपनी बहन के पास पहुंचे और उससे राखी बंधवाए। लेकिन जब भाई बॉर्डर पर तैनात हो तो स्नेह के इस पर्व का एहसास भी बदल जाता है। महालक्ष्मी विहार फेस चार निवासी विमला सुयाल और ऊंचापुल निवासी आशा पांडे सगी बहनें हैं। शादी के बाद दोनों बहनों के परिवार अलग हो गए लेकिन आज भी दोनों बहनें आसाम रायफल्स में नागालैंड और कोहिमा में तैनात भाई हरीश चंद्र शर्मा और चंद्रशेखर शर्मा को राखी भेजना नहीं भूलती हैं।

बहन विमला सुयाल, आसाम राइफल्स में तैनात भाई हरीश चंद्र शर्मा, बहन आशा पांडे, आसाम राइफल्स में तैनात भाई चंद्रशेखर शर्मा।

विमला बताती हैं कि बचपन में हमेशा रक्षाबंधन पर भाई की कलाई साथ होती थी लेकिन भाइयों के सेना में शामिल होने के बाद अब पुराने दिन याद आते हैं। पिछले 22 सालों से वह सेना में तैनात भाइयों को राखी भेजना नहीं भूलतीं हैं। परिवार में पिता उमेश चंद्र शर्मा और मां रेखा शर्मा से हमेशा देशभक्ति की प्रेरणा मिली। बड़े भाई भुवन कुमाऊं रेजीमेंट से रिटायर हो गए हैं। जबकि छोटा भाई चंदन शर्मा लखनऊ स्थित सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। भाइयों की वजह से पूरे परिवार को खुशी और गर्व का एहसास होता है।

बहन हेमा भट्ट बीएसएसफ में तैनात अपने भाई रमेश बुधानी के साथ।

इधर, बाराही विहार कॉलोनी कमलुवागांजा निवासी हेमा भट्ट भी रक्षाबंधन पर जाबांज भाई को याद कर भावुक हो उठती हैं। हेमा के भाई हवलदार रमेश बुधानी बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में इन दिनों कश्मीर घाटी में तैनात हैं। हेमा कहती हैं कि बचपन में भाई की कलाई पर जब राखी बांधती थी तो मां भाई की तरफ से नेक में 10 रुपये देती थीं। अब भाई की तरफ से बड़ा गिफ्ट मिलता है। तब भी भाई की सलामती की दुआ की और आज शादी के बाद भले ही भाई दूर हो गया हो लेकिन हमेशा लंबी उम्र और खुशहाली की दुआ करती हैं।

हेमा कहती हैं कि हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है लेकिन हमारे भाई तो देश की खातिर बार्डर पर तैनात हैं। ऐसे में भाइयों से यही कहना चाहती हूं कि आप देश की रक्षा करो, देश की रक्षा में ही हम सब बहनों की रक्षा है।