हल्द्वानी: साथियों की शहादत को किया याद, जीत का मनाया जश्न

हल्द्वानी: साथियों की शहादत को किया याद, जीत का मनाया जश्न

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय सेना के पराक्रम के आगे वर्ष 1971 में 5 दिसंबर के दिन पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेके थे। इस दिन हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को गर्व से सिर उठाने का मौका दिया था। रविवार को 15 कुमाऊं रेजीमेंट और 7 कुमाऊं रेजीमेंट ने 1971 युद्ध …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय सेना के पराक्रम के आगे वर्ष 1971 में 5 दिसंबर के दिन पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेके थे। इस दिन हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को गर्व से सिर उठाने का मौका दिया था। रविवार को 15 कुमाऊं रेजीमेंट और 7 कुमाऊं रेजीमेंट ने 1971 युद्ध की जीत का जश्न मनाया और शहीदों की शहादत को नमन किया। 15 कुमाऊं रेजीमेंट ने इसे ‘गडरा डे’ और 7 कुमाऊं रेजीमेंट ने इस जीत को छम्ब दिवस के रूम में मनाया।

कुसुमखेड़ा आरटीओ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 1971 में युद्ध के साक्षी रहे 15 कुमाऊं रेजीमेंट से सेवानिवृत्त मेजर जर्नल एसआर बहुगुणा ने देहरादून से अपना रिकॉर्डेड संदेश साथियों के लिए भेजा। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसके चौधरी ने शहीद नायक दुर्गा दत्त वीर चक्र के पुत्र जीडी जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन में कर्नल विवेक भट्ट, कर्नल यादव वीएसएम, डिप्टी कमांडेंट केआरसी, कर्नल आशीष मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट जेएल ऐ, कर्नल एसआर जाधव एबी सी, कैप्टन सीबीएस बसेडा, कै. मोहन ऊलसाई, कै. देबराज जाधव ,कै. प्रताप बिष्ट, व हरियाणा, दिल्ली, लखनऊ व उत्तराखण्ड से सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिक ने भाग लिया। संचालन कै. खड़क सौन व समापन नायब सूबेदार डीके चंद ने किया।

सूबेदार आनंद खनका ने 71 के युद्ध की आखों देखी सुनाई और कर्नल भट्ट व संजय यादव ने युद्ध के बारे में प्रकाश डाला। इधर, 7 कुमाऊं रेजीमेंट ने रामपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में छम्ब डे कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वॉर सांग गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबेदार उत्तम सिंह ने छम्ब सेक्टर में हुए युद्ध को याद किया।

कार्यक्रम में हल्द्वानी, रामनगर, खटीमा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत आदि स्थानों से पूर्व सैनिक पहुंचे। मुख्य अतिथि ने कै.गोपाल सिंह, सूबेदार विष्णुदत्त पाठक, सूबेदार मेजर चन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक चन्द्री दत्त पाठक व नायब सूबेदार देवी दत्त को सम्मानित किया।