हल्द्वानी: काव्य कुंभ में कवियों ने लगाई डुबकी, हास्य रस की बही बयार

हल्द्वानी: काव्य कुंभ में कवियों ने लगाई डुबकी, हास्य रस की बही बयार

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरफनमौला साहित्यिक संस्था एवं शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय काव्य कुंभ में बाल एवं वरिष्ठ कवियों ने खूब डुबकी लगाई। काव्य की सरिता ऐसी बही कि श्रोता तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। काव्य कुंभ में पहले दिन उधमसिंह नगर और हल्द्वानी के पचास से अधिक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरफनमौला साहित्यिक संस्था एवं शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय काव्य कुंभ में बाल एवं वरिष्ठ कवियों ने खूब डुबकी लगाई। काव्य की सरिता ऐसी बही कि श्रोता तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। काव्य कुंभ में पहले दिन उधमसिंह नगर और हल्द्वानी के पचास से अधिक बाल एवं वरिष्ठ कवियों ने भाग लिया।

शनिवार को पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, शेमफोर्ड स्कूल के चेयरमैन दया सागर बिष्ट, भाविप के रीजनल सचिव भगवान सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि जहां साहित्य के प्रति लोगों का रूझान कम हो रहा है। बच्चे मोबाइल, वीडियो गेम में समय बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे में साहित्य ही उन्हें नई दिशा दे सकता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने भी बच्चों में साहित्य के प्रति प्रेम जगाने के संस्था के प्रयास की सराहना की।

इस दौरान बच्चों ने जहां आनलाइन क्लास, कोरोना, परीक्षा आदि विषयों पर हास्य कविताएं सुनाकर लोटपोट कर दिया, वहीं देशभक्ति, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता जैसे विषयों पर भी ध्यान आकर्षित करके सभी को जागरूक किया। चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने बताया कि रविवार को भी सुबह दस बजे से स्कूल परिसर में काव्य कुंभ जारी रहेगा।

कार्यक्रम में दोनों दिन लगभग सौ से अधिक बाल एवं वरिष्ठ कवि भाग ले रहे हैं। इस दौरान शेमफोर्ड ग्रुप के एसोसिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, चेयरपर्सन रिचा बिष्ट, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडेय, पूरन भट्ट, रमेश चंद्र द्विवेदी, कमल सिंह, डॉ. गीता मिश्रा मौजूद रहे।

पहले दिन इन स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
1. शेमफोर्ड स्कूल-मयंक नेगी, वंशिका बिष्ट, निशा, कोमल भट्ट, निखिल भट्ट, प्रांजल जोशी

2. मदर इंडिया पब्लिक स्कूल-मनप्रीत रानी, कुशाग्र उप्रेती, मनप्रताप सिंह, जफर अहमद, मो. अनस, आशीष कौर

3. इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल-नेहा, विशाखा, लतिका, रेनुका, सलोनी, कमल

4. वेंडी स्कूल गौलापार-कीरत संधू, निकिता बोरा, दीक्षा खड़ायत, मानसी बेलवाल

5. स्कालर्स एकेडमिक होम-गर्वित जोशी, ज्योति पाटनी, प्रशंसा बिष्ट, नंदिनी अग्रवाल, अपूर्वा आर्या

6. केवीएम पब्लिक स्कूल- दिव्य प्रकाश, आध्या जोशी, नैतिक वेला, महक परगाई

7. कोलंबस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर- ज्योति, केशव नारंग, सेवी, अरणिमा, प्रतिष्ठा

8. आरएएन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर-मिष्ठी देवगन, आराध्य श्रीवास्तव, निकुंज मेहंदीस्ता, शिवांगी कौशिक

ताजा समाचार