हल्द्वानी: पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की गुंडागर्दी, दूसरे पंप जाकर फेंकी जलती सिगरेट, विरोध पर सुरक्षा कर्मी को पीटा

हल्द्वानी: पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की गुंडागर्दी, दूसरे पंप जाकर फेंकी जलती सिगरेट, विरोध पर सुरक्षा कर्मी को पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात नशे में शराब के नशे में धुत पेट्रोल पंप मालिक के बेटे ने साथी के साथ मिलकर एक अन्य पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा काटा। पेट्रोल पंप में जलती सिगरेट फेंक की और विरोध पर सुरक्षा कर्मी की जान लेने की कोशिश की। एक बार घटना को अंजाम देकर भागे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात नशे में शराब के नशे में धुत पेट्रोल पंप मालिक के बेटे ने साथी के साथ मिलकर एक अन्य पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा काटा। पेट्रोल पंप में जलती सिगरेट फेंक की और विरोध पर सुरक्षा कर्मी की जान लेने की कोशिश की। एक बार घटना को अंजाम देकर भागे आरोपी आधी रात फिर लौटे और फिर से सुरक्षा कर्मी को पीटा। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पेट्रोल पंप मालिक के बेटे और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

गोयल पेट्रोल पंप पर सुरक्षा कर्मी को पीटता सतवाल पेट्रोल पंप मालिक का बेटा निक्की सतवाल।

सरिल गोयल का मानपुर पश्चिम ट्रांसपोर्ट नगर में गोयल फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। सरिन ने पुलिस को बताया कि सतवाल पेट्रोल पंप के मालिक का बेटा निक्की सतवाल शराब का लती है। शनिवार रात निक्की अपने साथी के साथ जलती हुई सिगरेट लेकर पेट्रोल पंप के अंदर घुस गया। उसने जबरन पंप में बैठकर सिगरेट पी और जलती हुई सिगरेट पंप में फेंक दी। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड पवन बेलवाल के विरोध पर उसे बुरी तरह पीटा और फरार हो गया, लेकिन आधी रात वह फिर अपने साथी के साथ वापस लौटा और जान लेने की नीयत से कुर्सी पर बैठे सुरक्षा कर्मी पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। उसे दोबारा पीटा और फरार हो गए।

मामले में सरिल गोयल का कहना है कि निक्की अपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उस पर कई केस दर्ज हैं। पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। निक्की खुद पेट्रोल पंप मालिक का बेटा है और बताया जाता है कि उसकी हरकतों से परिवार भी दुखी है। कोतवाली पुलिस ने देर रात्रि सरिल गोयल की तहरीर के आधार पर निक्की और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।