हल्द्वानी: धरने के 51वें दिन नर्सेज स्टाफ के समर्थन में आई पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगार नर्सेज का धरना 51वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अध्यक्ष एडवोकेट डा. प्रमोद कुमार ने कार्यकर्ताओं से साथ नर्सेज संगठन के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने नर्सेज की मांगों को जायजा ठहराते हुए कहा कि जब तक सरकार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगार नर्सेज का धरना 51वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अध्यक्ष एडवोकेट डा. प्रमोद कुमार ने कार्यकर्ताओं से साथ नर्सेज संगठन के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने नर्सेज की मांगों को जायजा ठहराते हुए कहा कि जब तक सरकार 2621 पदों पर नियुक्ति नहीं कर देती, तब तक संगठन नर्सेज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

विजय कंबोज ने कहा कि सरकार की मंशा रिक्त पदों को भरने की नहीं है। इसलिए आये दिन झूठे आश्वासन देकर नर्सेज को गुमराह कर रही है। प्रदर्शन के दौरान बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एंलिग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू, रघुवीर सिंह, भगवती प्रसाद, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, विजय, स्नेहा, खुशाल बसेरा आदि मौजूद रहे।