हल्द्वानी: सरकार पर बरसीं नर्सें, अनदेखी का लगाया आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सों के 2621 रिक्त पदों पर वर्षवार नियुक्ति करने की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। बुद्धपार्क में धरने पर बैठी नर्सों से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांगों की अनदेखी का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि वह जायज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सों के 2621 रिक्त पदों पर वर्षवार नियुक्ति करने की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। बुद्धपार्क में धरने पर बैठी नर्सों से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांगों की अनदेखी का आरोप भी लगाया।

उनका कहना था कि वह जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहीं हैं। इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा कि अस्पतालों में नर्सों की भारी कमी है, लेकिन सरकार भर्ती करने की जगह दो साल से सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू, रघुवीर सिंह, ममता मासीवाल, रोहिणी, मोनिका, मरियम खातून, कविता, गौरव, दीपक मनकोटी, केशव, राजेश कुमार, कार्तिक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Kanpur: ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से कोर्ट से फरार गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार, कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद
लखनऊ: सड़क पर खड़े मैजिक का अचानक खुला गेट, पीछे से आ रहे बाइक सवार दरवाजे से टकराए, एक की मौत, एक गंभीर
हल्द्वानी: जनता बेवकूफ नहीं है...जो उसे भाजपा के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा मालूम नहीं- कांग्रेस
UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन
प्रयागराज: जिले में निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान का योगी सरकार का सौ फीसदी लक्ष्य हुआ पूरा, जनता को मिली इस समस्या से निजात!