हल्द्वानी: जिले में सबसे संवेदनशील है नैनीताल…

हल्द्वानी: जिले में सबसे संवेदनशील है नैनीताल…

हल्द्वानी, अमृत विचार। बुराई पर विजय के प्रतीक विजयादशमी के पर्व को लेकर जिले में उत्साह है और उत्साह में खलल न पड़े, इसलिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस के मुताबिक नैनीताल जिले में नैनीताल शहर सबसे संवेदनशील है और पुलिस ने सबसे ज्यादा व्यापक सुरक्षा के इंतजाम नैनीताल में किए हैं। बता …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बुराई पर विजय के प्रतीक विजयादशमी के पर्व को लेकर जिले में उत्साह है और उत्साह में खलल न पड़े, इसलिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस के मुताबिक नैनीताल जिले में नैनीताल शहर सबसे संवेदनशील है और पुलिस ने सबसे ज्यादा व्यापक सुरक्षा के इंतजाम नैनीताल में किए हैं।

बता दें कि नैनीताल पुलिस की नजर में संवेदनशील जरूर है और छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो दशहरे पर नैनीताल में कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। फिलहाल, मिश्रित आबादी को देखते हुए पुलिस चौकस है। नैनीताल में डांट चौराहा फ्लैट मैदान में रावण दहन का आयोजन किया जाता है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि संवेदनशीलता को देखते हुए नैनीताल शहर में दो कंपनी पीएसी लगाई गईहै। इसके अलावा एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, पुरुष एवं महिला एसआई, पुरुष एवं महिला कांस्टेबल के थानों में मौजूद कार्यालय के फोर्स को भी दशहरा ड्यूटी पर लगाया गया है। नैनीताल शहर के बाद हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र और रामनगर संवेदनशील शहरों की सूची में शामिल है। इन दोनों ही स्थानों पर एक-एक कंपनी पीएसी लगाई जा रही है। इसके अलावा मुखानी और बनभूलपुरा में डेढ़-डेढ़ कंपनी पीएसी के साथ पुलिस बल मौजूद रहेगा।

शराबी और शोहदों पर रहेगी पैनी नजर
हल्द्वानी। दशहरा मेले के दौरान शराबी और शोहदे अकसर परेशानी का सबब बनते हैं, लेकिन पुलिस ने ऐसे लोगों के लिए भी इंतजाम किए हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए मेले की भीड़ के साथ सड़क और चौराहों पर पुलिस के पुरुष और महिला सिपाही सादी वर्दी में मौजूद रहेंगे।

खुफिया जुटा रही शरारतीतत्वों की जानकारी
हल्द्वानी। जिले के तीन शहरों को संवेदनशीलता की सूची में शामिल किया गया है। अनुमान है कि यहां किसी तरह का वाद-विवाद हो सकता है। इसको लेकर देखते हुए खुफिया सतर्क है और खुफिया ऐसे संदिग्धों की सूची बना रही है जो वाद-विवाद का कारण बन सकते हैं।

ताजा समाचार

Unnao Accident: वाहन ने हाईवे पर दो युवकों को रौंदा...मौत, एक की नहीं हो सकी पहचान, दूसरे के परिवार वाले रो-रोकर बेहाल
काशीपुर:  मां 'सौतेली' थी...नहीं आया उसे तरस और उतार दिया बेटी को मौत के घाट
शाहजहांपुर: सुहागरात पर दुल्हन करती रही इंतजार...सुबह होते ही लोगों के उड़ गए होश, पति की सूचना मिलते ही खुशियां मातम में बदलीं
Nai Sadak Violence: नई सड़क हिंसा का आरोपी हयात जफर हाशमी बनेगा हिस्ट्रीशीटर...वर्तमान में जेल से है बाहर
अयोध्या: 15 घंटे बाद भी नहीं गया बदला जला ट्रांसफार्मर, SP सिटी और CID कार्यालय भी जद में
इजराइल का ईरान पर पलटवार, कैसे घरेलू राजनीति इजराइली कार्रवाइयों को निर्धारित कर रही है?