हल्द्वानी: डेंगू के बढ़ते मामलों से नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया

हल्द्वानी: डेंगू के बढ़ते मामलों से नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नगर निगम प्रतिदिन वार्डों में फॉगिंग करा रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के अभियान संचालित कर रहा है। जिले में अभी तक डेंगू के 40 से अधिक मामले प्रकाश में आ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नगर निगम प्रतिदिन वार्डों में फॉगिंग करा रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के अभियान संचालित कर रहा है।

जिले में अभी तक डेंगू के 40 से अधिक मामले प्रकाश में आ चुके हैं। डेंगू के मामले रोज बढ़ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ गई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दवाओं के छिड़काव के साथ साथ एहतियात बरतने की भी आवश्यकता है ताकि डेंगू के प्रभाव को कम किया जा सके। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बीते कई दिनों से वार्डों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि डेंगू के मच्छरों को खत्म किया जा सके।

बचाव को पांच सावधानियां
1. डेंगू से बचाव के लिए जितना हो सके सावधानी रखें। इसके लिए हमेशा ध्यान रखें की पानी में गंदगी न होने पाए। लंबे समय तक किसी बर्तन में पानी भरकर न रखें। इससे मच्छर पनपने का खतरा रहता है।
2. पानी को हमेशा ढंककर रखें और हर दिन बदलते रहें, अन्यथा इसमें मच्छर आसानी से अपनी वंशवृद्धि कर सकते हैं।
3. कूलर का पानी हर दिन बदलते रहें।
4. खिड़की और दरवाजे पर मच्छर से बचने के लिए जाली लगाएं, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें।
5. पूरी बांह के कपड़े पहनें या फिर शरीर को जितना हो सके ढक कर रखें।

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम गंभीर है। हर रोज वार्डों में दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मदद से जागरूकता के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को भी ऐहतियात बरतनी होगी। जो सावधानियां बताई गई हैं उनका पालन करना जरूरी है। – डॉ. मनोज कांडपाल, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

ताजा समाचार

Kanpur IIT के नए निदेशक बने प्रो. मणींद्र अग्रवाल...सितंबर 2023 से खाली था पद, इन मामलों को लेकर रहे काफी चर्चित
संभल : चुनाव में लगी अनुबंधित बसें तो दिक्कतों से जूझ रहे यात्री, 40 में से महज पांच बसें ही मार्ग पर दौड़ रहीं
पीलीभीत: धूप ने दिखाए तेवर..सुने पड़ गए मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या हुई कम
Lok Saba Election 2024: उम्मीदवारों में शुरू हो गया शह-मात का खेल...नामांकन पत्र जारी होते ही एक प्रत्याशी की रही जबर्दस्त चर्चा
संभल : काफिला रोका तो नामांकन कराने को साइकिल पर सवार हुए सपा प्रत्याशी
Banda News: शिक्षकों व छात्रों ने फायर सेफ्टी रैली निकाल लोगों को किया जागरूक...जगह-जगह मार्गों पर वितरित किए पंपलेट