हल्द्वानी: अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ बदसलूकी, पुलिस पर अराजकतत्वों का साथ देने का आरोप

हल्द्वानी: अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ बदसलूकी, पुलिस पर अराजकतत्वों का साथ देने का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन का दौर जारी है। उत्तराखंड के कई शहरों में भी युवा और सामाजिक संगठन अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन का दौर जारी है। उत्तराखंड के कई शहरों में भी युवा और सामाजिक संगठन अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों पर पुतला छीनने और पुलिसकर्मियों पर दोषियों का पक्ष लेने और प्रदर्शनकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपते क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के कार्यकर्ता।

क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के सचिव मोहन मटियाली ने बताया कि 24 जून को कालाढूंगी के चकलुआ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना को लागू करने के विरोध में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के कार्यकर्ता क्रांतिकारी किसान मंच के बैनर तले केंद्र सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम था लेकिन वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पुतला छीन कर फेंक दिया और बैनर को छीन कर पैरों तले रौंद दिया और पर्चे भी छीन लिए।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं को गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मोहन मटियाली ने बताया कि कुछ समय पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन उन्होंने भी असामाजिक तत्वों का साथ देते हुए संगठन के लोगों का उत्पीड़न किया।

मामले में अराजतकतत्वों और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संगठन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर क्रांतिकारी किसान मंच के संयोजक आनंद पांडे, प्रकाश प्रसारण, मीडिया प्रभारी बबलू भट्ट, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन से मुकेश भंडारी, डीआर पांडे, शेखर आदि रहे।

ताजा समाचार

बरेली: झूठा मुकदमा लगाकर रंगदारी की मांग, पीड़ित का आरोप- जान से मारने की दी धमकी.. पुलिस भी चुप
बाराबंकी: जय हो, जय हो तुम्हारी बजरंग बली लेके शिव रूप..,धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, खूब चढ़े लड्डू
Bareilly News: एक तीर से दो शिकार...मौलाना तौकीर रजा का इंडिया गठबंधन को समर्थन, मगर सपा को नहीं
मुरादाबाद: अवैध संबंध में हुई थी सीमेंट कारोबारी की हत्या, 6 साल बाद आरोपियों को उम्र कैद की सजा
Allahabad High Court: नाबालिग लड़की को बाल गृह भेजने पर सीडब्ल्यूसी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
बदायूं: पति से छिन गया ई-रिक्शा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो महिला ने उठाया ये कदम...जानें पूरा मामला