हल्द्वानी: 12 घंटे में 4525 क्यूसेक बढ़ा गौला का जलस्तर

हल्द्वानी: 12 घंटे में 4525 क्यूसेक बढ़ा गौला का जलस्तर

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ में मूसलाधार बारिश होने के चलते गौला नदी का जलस्तर सोमवार सुबह तक 4596 क्यूसेक पार कर गया। पिछले 12 घंटो की बात करें तो रविवार से अबतक गौला में 4525 क्यूसेक जलस्तर बढ़ा है। इस पर सिंचाई विभाग ने गौला बैराज के सारे गेट खोल दिए। बरसात अधिक होने से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ में मूसलाधार बारिश होने के चलते गौला नदी का जलस्तर सोमवार सुबह तक 4596 क्यूसेक पार कर गया। पिछले 12 घंटो की बात करें तो रविवार से अबतक गौला में 4525 क्यूसेक जलस्तर बढ़ा है। इस पर सिंचाई विभाग ने गौला बैराज के सारे गेट खोल दिए। बरसात अधिक होने से सुबह से दोपहर तक जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट को जलापूर्ति ठप रही।

सिंचाई विभाग के अफसरों के मुताबिक पहाड़ों पर बरसात से रविवार रात से ही नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट को जाने वाली नहर व सिंचाई नहरों के गेट पर मलबा फंस गया। इससे जलसंस्थान को जलापूर्ति ठप हो गयी। दोपहर एक बजे नदी का जलस्तर सर्वाधिक 4596 क्यूसेक दर्ज किया गया। पहली तेज बरसात में नदी का जलस्तर 2300 क्यूसेक और दूसरी बरसात में 4600 क्यूसेक पार हुआ था।

बताया कि डेढ़ बजे से जलस्तर कम होने पर शाम तक जलस्तर लगभग 893 क्यूसेक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार रविवार को गौला का जलस्तर 71 क्यूसेक था। गौला का जलस्तर बढ़ने स्थानीय किसानों में खुशी की लहर है। भीषण गर्मी के चलते किसानों को भारी नुकसान से जूझना पड़ रहा था।