हल्द्वानी: स्कूटी में बैटरी की जगह रखी मिली चरस, चेकिंग में खुला राज

हल्द्वानी: स्कूटी में बैटरी की जगह रखी मिली चरस, चेकिंग में खुला राज

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए ड्रग्स तस्करी का अजब मामला सामने आया है। पुलिस और सीपीयू की चेकिंग में स्कूटी सवार एक युवक एक किलो से अधिक चरस समेत धरा गया। आरोपी ने चरस की खेप स्कूटी में बैटरी की जगह छुपाई थी। रविवार रात पौने 11 बजे एसआई राजवीर सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए ड्रग्स तस्करी का अजब मामला सामने आया है। पुलिस और सीपीयू की चेकिंग में स्कूटी सवार एक युवक एक किलो से अधिक चरस समेत धरा गया। आरोपी ने चरस की खेप स्कूटी में बैटरी की जगह छुपाई थी।

रविवार रात पौने 11 बजे एसआई राजवीर सिंह नेगी, सीपीयू एसआई हेम चंद्र सुयाल, सिपाही पूरन मेहरा और पंकज पांडे मुखानी चौराहा के पास चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक स्कूटी को रोककर शक के आधार पर सघन चेकिंग की गई।

इस दौरान स्कूटी के बैटरी की जगह छुपाई गई 1 किलो 150 ग्राम चरस मिली। इस पर आरोपी भूमिया विहार, कुसुमखेड़ा निवासी नववर्धन तिवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से मिली स्कूटी सीज कर दी गई। एसएसआई कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जांच अधिकारी मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगा रहे हैं।

310 ग्राम अफीम समेत दिनेशपुर का युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। नैनीताल में अफीम की सप्लाई लेकर आ रहे ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पवित्र विश्वास के कब्जे से 310 ग्राम अफीम मिली। मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह, एसआई नरेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और अयूब हुसैन ने मंगोली चौकी में चेकिंग के दौरान बजून से खुर्पाताल की ओर जा रहे आरोपी को पकड़ा। कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।