हल्द्वानी: रक्षाबंधन के दिन भी जलसंस्थान ने पेयजल का तरसाया, पानी के लिए भटके लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। रक्षाबंधन के दिन भी लोगों को पानी के इंतजाम में भटकने को मजबूर होना पड़ा। कहीं नल सूखे रहे तो कहीं पानी बेहद कम आया। नलकूप फुंकने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटी मुखानी, हिम्मतपुर व लालपुर नायक क्षेत्र में हो रही है। वहीं, गौला की सप्लाई भी तीन घंटे प्रभावित रही, जबकि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। रक्षाबंधन के दिन भी लोगों को पानी के इंतजाम में भटकने को मजबूर होना पड़ा। कहीं नल सूखे रहे तो कहीं पानी बेहद कम आया। नलकूप फुंकने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटी मुखानी, हिम्मतपुर व लालपुर नायक क्षेत्र में हो रही है। वहीं, गौला की सप्लाई भी तीन घंटे प्रभावित रही, जबकि बाकी समय पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी।
जल संस्थान के जेई एमसी सती ने बताया कि छोटी मुखानी के नलकूप से रौतेला कॉलोनी, जेके पुरम, दुर्गा कॉलोनी आदि आसपास की करीब पांच हजार की आबादी को पानी सप्लाई होता है।

वहीं, जेई रविंद्र कुमार के अनुसार हिम्मतपुर के नलकूप से आसपास की करीब चार से पांच हजार की आबादी को आपूर्ति होती है। वहीं ग्राम प्रधान के रखरखाव वाला लालपुर नायक के नलकूप से लालपुर नायक व उसके आसपास के क्षेत्र और महालक्ष्मी विहार फेज वन में सप्लाई होती है। रविवार से इन क्षेत्रों में नलकूप फुंकने से परेशानी बनी हुई है। वहीं बुधवार की रात हुई बारिश से गौला में सिल्ट आ गई। बैराज के गेट खुलने की वजह से जल संस्थान को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक पानी नहीं मिला। उसके बाद पानी फिल्टर प्लांट पहुंचाया गया, लेकिन सप्लाई 75 फीसदी ही की जा सकी। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से सप्लाई के बावजूद लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।