हल्द्वानी: अंधड़ से बिजली के दो पोल टूटे, 18 घंटे गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग

हल्द्वानी: अंधड़ से बिजली के दो पोल टूटे, 18 घंटे गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात आए तूफान और बारिश में बिजली के तारों के आपस में टकराने से सप्लाई बंद हो गई। इधर, रामपुर रोड में तेज अंधड़ के चलते दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते क्षेत्र में 18 घंटे बिजली गुल रही। देर रात करीब एक बजे ऊर्जा निगम के कठघरिया उपकेंद्र ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात आए तूफान और बारिश में बिजली के तारों के आपस में टकराने से सप्लाई बंद हो गई। इधर, रामपुर रोड में तेज अंधड़ के चलते दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते क्षेत्र में 18 घंटे बिजली गुल रही। देर रात करीब एक बजे ऊर्जा निगम के कठघरिया उपकेंद्र ने काम करना बंद कर दिया। सुबह आठ बजे बिजली की लाइनों का फॉल्ट मिलने पर काम चालू किया गया ताकि सप्लाई चालू की जा सके। दूरस्थ क्षेत्रों में दिन भर ऊर्जा निगम के कर्मचारी और ठीक करते रहे।

बुधवार रात आई आंधी और बारिश से जगह-जगह पेड़ गिर गए। जगह-जगह पेड़ की टहनियां बिजली के तारों पर गिरने से रामपुर रोड में बिजली आपूर्ति करीब 18 घंटे तक ठप रही और दोपहर 3:30 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली आपूर्ति ठप रहने से गुरुवार को सुबह पानी की आपूर्ति भी बाधित रही, इससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रामपुर रोड व कठघरिया के पास पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर दो बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह आपूर्ति बहाल न होने के चलते पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई। देर शाम तक पानी की आपूर्ति सुचाई हुई। इधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ ने बताया कि तेज बारिश और आंधी के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी, जिसे कर्मचारियों द्वारा सुचारू करवा दिया गया है।