हल्द्वानी: दिव्यांग ने नकली हाथ लगाकर दौड़ाई कार, चपेट में आए चार

हल्द्वानी, अमृत विचार। नकली हाथ लगाकर एक युवक ने सिंधी चौराहे पर कार दौड़ा दी और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और कार सीज कर दी। गनीमत रही कि चपेट में आए लोग मामूली …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नकली हाथ लगाकर एक युवक ने सिंधी चौराहे पर कार दौड़ा दी और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और कार सीज कर दी। गनीमत रही कि चपेट में आए लोग मामूली रूप से चुटहिल हुए।

मूलरूप से हरीशताल हैड़ाखान निवासी दुर्गा दत्त पुत्र त्रिलोक चंद्र यहां जजफार्म में रहता है। बताया जाता है कि शाम वह एक युवती के साथ कार संख्या यूपी 13 ए 1810 में सवार होकर जा रहा था। उसके कार चलाने के तरीके पर कुछ लोगों को शक हुआ तो उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इससे घबराकर दुर्गा दत्त ने भरी सड़क पर कार दौड़ा दी। जिससे ज्योति अग्रवाल, गुड्डो और जावेद चपेट में आ गए। एक बच्चा इस दौरान बाल-बाल बच गया। बावजूद इसके आरोपी ने कार की रफ्तार धीमी नहीं की। उसने पहले एक टेंपो में टक्कर मारी और फिर कुछ ई-रिक्शा को भी चपेट में ले लिया।

घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार मौके से भाग नहीं पाया और लोगों ने उसे रोक लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि कार चालक दुर्गा दत्त बांए हाथ से दिव्यांग है और वह नकली हाथ लगाकर कार चला रहा था, जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई और कार सीज कर दी। आरोपी पैरा ओलंपिक का खिलाड़ी भी बताया जा रहा है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि चपेट में आए लोग सुरक्षित हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।