हल्द्वानी: सड़क के गड्ढे से शुरू हुआ विवाद हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के जिला बदर तक पहुंचा

हल्द्वानी: सड़क के गड्ढे से शुरू हुआ विवाद हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के जिला बदर तक पहुंचा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले करीब सात साल से हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन काठगोदाम में सरदार की कोठी के पास सड़क के गड्ढे से शुरू हुआ मनोज गोस्वामी के बीच विवाद जिला बदर की कार्रवाई पर आकर खत्म हुआ। दरअसल, सरकार की कोठी के पास मुख्य मार्ग …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले करीब सात साल से हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन काठगोदाम में सरदार की कोठी के पास सड़क के गड्ढे से शुरू हुआ मनोज गोस्वामी के बीच विवाद जिला बदर की कार्रवाई पर आकर खत्म हुआ।

दरअसल, सरकार की कोठी के पास मुख्य मार्ग पर सड़क पर गड्ढे थे और इसे भरने के लिए जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मनोज गोस्वामी ने पार्षद पुत्र हृदयेश कुमार से शिकायत की थी, लेकिन गड्ढे नहीं भरे। मनोज ने अपने जोर-जुगाड़ से सड़क के गड्ढे भरवा दिए। जिसके बाद कभी साथ रहे हृदयेश और मनोज के बीच रार आ गई। सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग अधिकारियों की चौखट तक जा पहुंची। मनोज ने अधिकारियों के सामने हृदयेश का आपराधिक इतिहास पेश किया और हृदयेश को जिलाबदर करने की मांग की।

एसएसपी, डीएम समेत अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटते हुए मनोज देहरादून तक पहुंच गए। जिसके बाद शुक्रवार रात आखिरकार हृदयेश को जिलाबदर कर दिया गया। इसी के अगले दिन शनिवार को मनोज और उसके बेटे के अपहरण की कोशिश की गई और इसका आरोप भी हृदयेश पर लगा।

ताजा समाचार