हल्द्वानी: पेपर मिल कर्मियों को नियमित करने की मांग, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी: पेपर मिल कर्मियों को नियमित करने की मांग, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्रित हुए व्यापारियों ने कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं के संविदा कर्मचारियों को नियमित …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपा।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्रित हुए व्यापारियों ने कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि पेपर मिल में दस से बारह वर्षों से आईटीआई पास संविदा कर्मी विभिन्न ट्रेडों में काम कर रहे हैं। अब उनको नियमित करने के बजाय उनकी जगह नए लोगों को भर्ती किया जा रहा है। जब उन ट्रेडों में पहले से संविदा कर्मी काम कर रहे हैं तो उनको पहले नियमित किया जाना चाहिए। उनको उम्र के नाम पर हटाया जा रहा है। ऐसे में अब ये लोग कहां जायेंगे। कर्मचारियों व उनके परिवार के हिट को ध्यान में रखते हुए व न्याय संगत निर्णय लेते हुए इन कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में राजकुमार केशरवानी, जगमोहन चिलवाल, घनश्याम वर्मा, अजय कृष्ण गोयल, आफताब हुसैन ,कार्तिक दास, ओम प्रकाश अरोरा, योगेश कांडपाल, कंचन सिंह, राजेश गुणवंत, भास्कर सुयाल, लक्ष्मण गिरी, राजीव दुमका, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कब्दवाल, ललित प्रसाद, सौरभ सुयाल, रौनक सिंह आदि थे।