हल्द्वानी: ऑटो चालक ने दर्ज कराया मनोज गोस्वामी के खिलाफ केस, हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के खिलाफ गवाह बनने का बनाया था दबाव

हल्द्वानी: ऑटो चालक ने दर्ज कराया मनोज गोस्वामी के खिलाफ केस, हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के खिलाफ गवाह बनने का बनाया था दबाव

हल्द्वानी, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मनोज गोस्वामी की मुश्किल बढ़ गई है। एक टेंपो चालक की तहरीर पर मनोज गोस्वामी के खिलाफ काठगोदाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चौफुला दमुवाढूंगा निवासी ऑटो चालक राजू आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती छह अगस्त …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मनोज गोस्वामी की मुश्किल बढ़ गई है। एक टेंपो चालक की तहरीर पर मनोज गोस्वामी के खिलाफ काठगोदाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

चौफुला दमुवाढूंगा निवासी ऑटो चालक राजू आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती छह अगस्त की शाम को मनोज ने उसका वाहन रुकवा चाबी छीन ली। उस पर हृदयेश कुमार के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में गवाह बनने के लिए दबाव बनाया और इसके एवज में 10 हजार रुपए का लालच दिया। इंकार पर मनोज ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर दी। उसे धमकाया कि अगर वो गवाह नहीं बना तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा और उसके मकान में बुलडोजर चला देगा।

ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीती पांच अगस्त को हृदयेश कुमार की मां और निगम पार्षद विद्यादेवी ने एसपी सिटी हरबंस सिंह से मुलाकात की थी और कहा था कि उसके पुत्र को झूठे केस में फंसाया गया है। वहीं मनोज का कहना है कि वह घटना के रोज यानी छह अगस्त को परिवार के साथ नैनीताल में था। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।